Jugaad Video: अब नहीं करनी पड़ेगी नींबू तोड़ने के लिए कोई झंझट, किसान भाई के इस देसी जुगाड़ से एक बार में फटाफट टूटेंगे 40-50 नींबू…

Jugaad Video: अब नहीं करनी पड़ेगी नींबू तोड़ने के लिए कोई झंझट, किसान भाई के इस देसी जुगाड़ से एक बार में फटाफट टूटेंगे 40-50 नींबू…

Jugaad Video

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई तरह तरह के अतरंगी जुगाड़ वायरल हो रहे है जिनमे कई तरह तरह की कलाकारी करके किसान आपने कामों को आसान बना लेते है और सोशल मीडिया पर फेमस हो जाते है आज हम भी आपके लिए एक बहुत ही बेहतरीन जुगाड़ लेकर आये है जिसमे किसान भाई ने नींबू तोड़ने का कमाल का जुगाड़ लगाया है, आईये देखते है पूरा वीडियो।

किसान भाई ने लगाया गजब का देसी जुगाड़

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते है शख्स ने इस जुगाड़ को बनाने की पूरी प्रक्रिया बताई है जिसमे किसान ने बताया है की उसने ये नींबू तोड़ने वाला जुगाड़ कैसे बनाया है, शख्स ने एक पाइप लिया है और उसने इस पाइप में आगे किले लगाई है और पाइप को एक बास की लकड़ी के साथ लगाया है, फिर आगे के वीडियो में किसान से नीम्बू को तोड़ते हुए दिखाया है, किसान के इस जुगाड़ से दुनियावालों को इम्प्रेस कर दिया है।

जुगाड़ देख लोगों ने बांधे तारीफों के पूल

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की कई साइट्स पर इस वीडियो को शेयर किया है जिसके बाद लोग इस वीडियो को देखकर हैरान रह गए है और किसान भाई के तारीफों के पूल बाँध रहे है, किसान भाई के इस जुगाड़ से अन्य किसान भाई भी नीम्बू के पेड़ से आसानी से नीम्बू तोड़ सकते है, यह जुगाड़ नीम्बू तोड़ने के लिए सबसे बेस्ट जुगाड़ माना गया है।

देखें Video

Jugaad Video

यह भी पढ़ें Jugaad Video: किसान भाई ने फसलों पर अलग अंदाज में कीटनाशक छिड़कने का लगाया फर्स्ट क्लास जुगाड़, वीडियो देख चकरा जायेगा आपका भी दिमाग

नमस्ते मित्रों, मैं ओशिन वर्मा। मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं। मुझे कई विशेष विषयों पर लिखना पसंद है जिसके जरिये मैं आप तक सही खबर पहुंचा सकूं। खेती, टेक्नोलॉजी, वायरल, हेल्थ इन सभी विषयों पर लिखना मेरी विशेषता है, मेरा मुख्य उद्देश्य आप तक सही और सच्ची घटनाओं की खबरें पहुँचाना है, इसलिए यदि आप इन विषयों को जानने के लिए उत्सुक है तो आप https://khetitalks.com/ के साथ जुड़े रहिए धन्यवाद ओशिन वर्मा।