प्याज के किसान बुवाई और कटाई के लिए मशीन का इस्तेमाल कर रहे हैं। जिससे उन्हें पहले से कहीं ज्यादा फायदा हो रहा है।
प्याज की खेती के लिए मशीन
प्याज की खेती कई राज्यों के किसान बहुत ज्यादा करते हैं जैसे कि महाराष्ट्र में प्याज की खेती बहुत होती है। प्याज की खेती में फायदा भी है। पूरे साल प्याज की डिमांड रहती है। इसलिए प्याज की खेती में किसानों को मुनाफा है। प्याज की कीमतें कभी-कभी बहुत ज्यादा ऊपर भी चली जाती है। इसलिए प्याज की खेती किसान करते हैं अधिकतर। लेकिन प्याज की खेती के खर्च अधिक होने के कारण, किसानों को मुनाफा घट रहा है।
ऐसे में मशीन किसानों की मदद कर रही है। मजदूर की जगह पर मशीनों का इस्तेमाल करके किसान पैसे समय की बचत कर पा रहे हैं, और मुनाफा बढ़ा रहे हैं। साथ ही रोपाई और कटाई का काम अच्छे से होता है। जिससे उत्पादन भी अच्छा मिलता है। फसले अच्छे से विकसित हो पाती है।
एक एकड़ में मशीन से प्याज की खेती में कितना खर्चा बचता है
1 एकड़ में मशीन से प्याज की खेती करने पर बहुत ज्यादा बचत होती है। लगभग खर्च आधा हो जाता है जैसे कि एक एकड़ में 20 से 22 मजदूर जो लगते थे तो उसके जगह पर किसान 5-6 मजदूर में ही काम कर सकते हैं। जी हां 18 से 20 हजार रुपये एक एकड़ में मजदूरी का खर्चा आ जाता था। लेकिन अब किसान मशीन का इस्तेमाल करते हैं तो 10 से ₹12000 में ही काम हो जा रहा है। क्योंकि रोपाई के लिए एक एकड़ में एक ट्रैक्टर चालक और पांच मजदूर लग रहे हैं जो की मशीन के साथ में काम करते हैं।
मशीन से प्याज की खेती में फायदा
मशीन से प्याज की खेती में फायदा सिर्फ खर्चा का घटना भी नहीं है, बल्कि बल्कि रोपाई भी सही तरीके से होती है। एक समान दूरी में होती है, पौधे बराबर गहराई में और दूरी पर लगाते हैं। जिससे उनका विकास बढ़िया तरीके से होता है, और प्याज का आकार भी सही आता है, जिससे प्याज की अच्छी कीमत मिलती है, मशीन से बुवाई करने पर किसान का तार में एक समान रोपाई करते हैं।
जिससे सिंचाई भी सही तरीके से होती है, और निराई गुड़ाई में भी आसानी होती है। समय की बचत होती है। अगर किसान बिल्कुल वैज्ञानिक तरीके से आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करके प्याज की खेती करना चाहते हैं तो मशीन से बुवाई, सिंचाई के लिए ड्रिप का इस्तेमाल करें ऐसे में प्रति एकड़ 15 टन से ज्यादा उत्पादन किसान पर प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन उसके लिए बढ़िया वैरायटी का भी चयन करें।
जिसमें प्याज रोपने के लिए किसान अनियन ट्रांसप्लांटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एक आधुनिक कृषि यंत्र यह स्वचालित और अर्ध स्वचालित रूप से भी इस्तेमाल होती है। इसे ट्रैक्टर की मदद से चलाया जाता है। यह मशीन चार से आठ पंक्तियों में रोपाई कर सकती है।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद













