किसानों के लिए खुशखबरी, बेलर, शुगरकेन रैटून मैनेजर सहित कई कृषि यंत्रो पर अनुदान मिल रहा, 3 फरवरी को निकलेगी लॉटरी

On: Saturday, January 24, 2026 12:10 PM
MP में कृषि यंत्रों पर मिल रहा अनुदान

MP में किसानों को बेलर, शुगरकेन रैटून मैनेजर सहित कई कृषि यंत्र पर अनुदान मिल रहे हैं। आइये जानते हैं आवेदन कब से कब तक कर सकते हैं।

MP में कृषि यंत्रों पर मिल रहा अनुदान

MP में इस समय कई कृषि यंत्रो पर अनुदान दिया जा रहा है। जिससे किसानों को फायदा है। क्योंकि कीमत बेहद कम हो जाएगी। इसमें बेलर, शुगरकेन रैटून मैनेजर, रिजर, शुगरकेन कटर प्लांटर इन सभी कृषि यंत्रो पर अनुदान दिया जा रहा है। यह कृषि यंत्र गन्ने की खेती के लिए काम आते हैं। इससे श्रम की बचत होती है, समय कम लगता है, पैदावार अधिक मिलती है।

कृषि यंत्रो पर अनुदान के लिए डीडी

कृषि यंत्रो पर अनुदान लेने के लिए किसानों को संबंधित कृषि यंत्र के अनुसार डीडी की राशि भी जमा करनी होगी। जिसमें आवेदन के साथ-साथ निर्धारित धरोहर राशि भी जमा करना होगा। तभी आवेदन मान्य होगा। जिसमें यहां पर आपको नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार कृषि यंत्र के नाम और उन पर लगने वाली डीडी की राशि जमा करनी होगी।

  • शुगरकेन कटर प्लांटर पर 4 हजार रूपए का डिमांड ड्राफ्ट,
  • बेलर पर 15 हजार रु की डीडी
  • रिजर कृषि यंत्र पर 3 हजार रु की डीडी
  • शुगरकेन रैटून मैनेजर पर 5 हजार रु की डीडी जमा करना है।

आवेदन कब से कब तक लिए जा रहे हैं

कृषि यंत्र पर अनुदान लेने के लिए समय पर किसानों का आवेदन करना होगा। जिसमें ई कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर जाकर आवेदन जमा कर सकते हैं। 23 जनवरी से आवेदन लिए जा रहे हैं, जो की 2 फरवरी तक लिए जाएंगे और फिर 3 फरवरी को लॉटरी का आवंटन किया जाएगा। आवेदन के साथ-साथ किसान को स्वयं के बैंक खाते से संबंधित जिले के सहायक कृषि यंत्र के नाम पर डीडी जमा करना होगा। जो कि आपके ऊपर ही बताई गई है। अधिक जानकारी के लिए किसान सहायक ‌कृषि यंत्री कार्यालय में जाकर संपर्क भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़े- धान खरीदी के नियम बदल गए, ऑनलाइन टोकन व्यवस्था बंद हुई, जानिए अब MSP पर धान कैसे बेचे?