किसान को ट्रैक्टर सहित अन्य कृषि यंत्रों के लिए 16 लाख रुपए का ऋण हुआ वितरित, सहकारी बैंक से हुआ किसान को फायदा

On: Saturday, January 10, 2026 11:38 AM
सहकारी केंद्रीय बैंक से किसानों को ऋण का वितरण

किसान को सहकारी केंद्रीय बैंक से कृषि यंत्रों की खरीदी के लिए ऋण दिया गया है। आइए जानते हैं कि यहां पशुपालन और खेती के लिए किस तरह आर्थिक मदद मिल रही है।

सहकारी केंद्रीय बैंक से किसानों को ऋण का वितरण

मध्य प्रदेश के देवास जिले में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक द्वारा किसानों को ऋण प्रदान किया गया है, जिससे वे खेती के लिए आवश्यक कृषि यंत्र खरीद पा रहे हैं। जैसा कि आप जानते हैं, खेती में उपयोग होने वाले कई कृषि यंत्र बहुत महंगे होते हैं। सरकार द्वारा सब्सिडी तो मिलती है, लेकिन उसके बाद भी कई बार यह किसानों को महंगा पड़ता है। इसी कारण किसानों को ऋण की सुविधा दी जाती है। देवास जिले में कृषि यंत्रों की खरीदी के लिए जिला सहकारी केंद्रीय बैंक देवास द्वारा ऋण का वितरण किया गया है।

ट्रैक्टर सहित अन्य कृषि यंत्रों के लिए किसे मिला ऋण

ऋण और सब्सिडी के माध्यम से किसानों को कृषि यंत्र दिए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार किसान श्री रणजीत सिंह को ट्रैक्टर सहित अन्य कृषि यंत्रों की खरीदी के लिए 16 लाख 83 हजार रुपए का ऋण मिला है। इससे अन्य किसानों को भी आधुनिक कृषि यंत्रों का उपयोग करने का अवसर मिलेगा। बताया गया कि स्वीकृत ऋण के अंतर्गत खरीदे गए कृषि यंत्रों की चाबियां शाखा प्रबंधक, शाखा खातेगांव द्वारा किसान को सौंपी गईं। इस तरह किसानों को सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिल रहा है।

पशुपालकों के लिए भी सहकारी केंद्रीय बैंक में ऋण की सुविधा

सिर्फ किसानों को ही नहीं, बल्कि पशुपालकों को भी इस योजना का लाभ दिया जा रहा है। बताया गया कि देवास जिले के सहकारी केंद्रीय बैंक में आचार्य विद्यासागर योजना के अंतर्गत ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। इस योजना में मछली पालन और पशुपालन के लिए पूंजी, ऋण और अन्य सुविधाएं दी जा रही हैं। यदि कोई किसान या पशुपालक इन योजनाओं का लाभ लेना चाहता है, तो वह जिला सहकारी केंद्रीय बैंक से संपर्क कर सकता है और वहां जाकर योजना की जानकारी लेकर इसका फायदा उठा सकता है।

यह भी पढ़े- किसान ने जुगाड़ से बनाया सोलर ड्रायर, सब्जी सुखाकर कमा रहे हैं ज्यादा मुनाफा, नुकसान की अब नहीं फिक्र