मध्य प्रदेश में कृषि वर्ष 2026 को शानदार तरीके से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर पूरे साल विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसी कड़ी में 11 जनवरी को प्रदेश में 1100 ट्रैक्टरों की भव्य रैली निकाली जाएगी।
11 जनवरी को निकलेगी 1100 ट्रैक्टरों की भव्य रैली
मध्य प्रदेश में वर्ष 2026 को कृषि वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है, जबकि वर्ष 2025 को उद्योग और रोजगार वर्ष के रूप में मनाया गया था। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कैबिनेट बैठक में मंत्रियों को सरकार की प्राथमिकताओं, पिछले वर्षों की उपलब्धियों और आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी। इसके साथ ही अगले तीन वर्षों के प्रमुख लक्ष्यों को भी साझा किया गया। मुख्यमंत्री ने बताया कि 11 जनवरी को 1100 ट्रैक्टरों की रैली निकाली जाएगी, जो राज्य स्तरीय कार्यक्रम का हिस्सा होगी।
राज्य स्तरीय कार्यक्रम से किसानों और पशुपालकों को मिलेगा लाभ
यह एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम होगा, जिससे किसानों और पशुपालकों को सीधा लाभ मिलेगा। कार्यक्रम के दौरान किसान कल्याण, खाद्य प्रसंस्करण, उद्यानिकी, सहकारिता, ग्रामीण विकास, राजस्व, ऊर्जा, नवकरणीय ऊर्जा और पशुपालन एवं डेयरी विकास विभागों से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। 11 जनवरी को आयोजित यह राज्य स्तरीय कार्यक्रम किसानों के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
MP के किसानों के लिए बीते वर्षों में क्या रहा खास
पिछले कुछ वर्षों में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की दूरदर्शी सोच के चलते किसानों की जिंदगी में सकारात्मक बदलाव देखने को मिले हैं। भावांतर योजना के माध्यम से किसानों को फसल के दाम गिरने पर नुकसान नहीं हुआ और मंडी व समर्थन मूल्य के अंतर की राशि किसानों को मिली। इसके अलावा कृषि यंत्रीकरण को बढ़ावा दिया गया और खेती को रासायनिक जहर से मुक्त करने के लिए सरकार ने ठोस कदम उठाए। जैविक खेती को प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक जैविक हाट बाजार आयोजित किए जा रहे हैं, जहां जैविक उत्पादों की बिक्री होती है। इन प्रयासों से किसानों की आय बढ़ी है और उन्हें खेती के नए अवसर मिले हैं।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद













