ड्रिप से सिंचाई से दोगुना होगा उत्पादन, पानी की 70% होगी बचत, जानिए एक एकड़ में कितना आता है खर्च

On: Monday, January 12, 2026 9:00 AM
एक एकड़ में ड्रिप लगाने में खर्च और सब्सिडी

ड्रिप से सिंचाई करने पर किसानों को दोगुना उत्पादन मिल सकता है, साथ ही पानी की लगभग 70 प्रतिशत तक बचत होती है। ड्रिप सिंचाई सिस्टम पर सरकार सब्सिडी देती है, लेकिन कुछ खर्च किसानों को स्वयं भी उठाना पड़ता है। आइए जानते हैं ड्रिप सिंचाई के फायदे क्या हैं, एक एकड़ में कितना खर्च आता है और कौन-सी ड्रिप कंपनी बेहतर मानी जाती है।

ड्रिप से सिंचाई से क्या फायदे होते हैं

ड्रिप सिंचाई करने से किसानों को कई तरह के फायदे मिलते हैं। इसमें 40 से 70 प्रतिशत तक पानी की बचत होती है, यानी कम पानी में भी खेती संभव हो जाती है। पानी की बर्बादी नहीं होती और फसल की जड़ों तक सीधे नमी पहुंचती है।

ड्रिप सिंचाई से उत्पादन में 10 से 50 प्रतिशत तक वृद्धि देखी गई है। कई फसलों में उत्पादन लगभग दोगुना तक हो सकता है। खरपतवार कम उगते हैं, जिससे निराई-गुड़ाई और मजदूरी का खर्च भी काफी हद तक बच जाता है। इसके अलावा मिट्टी की गुणवत्ता बेहतर रहती है और फसलों को पोषक तत्व समान रूप से मिलते हैं।

भारत की पांच बढ़िया ड्रिप कंपनी

अगर किसान खेत में ड्रिप सिस्टम लगवाना चाहते हैं, तो अच्छी कंपनी का चुनाव करना जरूरी है, ताकि सिस्टम लंबे समय तक सही ढंग से काम करे। आइये कुछ बढ़िया पांच कंपनियों के बारें में बताएं-

  • जैन इरिगेशन- अगर सबसे अच्छा ड्रिप चाहिए तो यह कंपनी अच्छा विकल्प है। बताया जाता है कि ये सबसे पुरानी और भरोसेमंद कंपनी है। इसके पाइप की गुणवत्ता बढ़िया रहती है, और फर्टिगेशन समान रूप से मिलता है। इससे इसका चयन कर सकते है।
  • नेटाफिम इंडिया- दूसरे नंबर में फिर इसका कंपनी का नाम आ जाता है। यह विदेशी तकनीक के साथ काम करती है। ड्रिपर क्लॉगिंग कम होती है और यह पाइप लंबे समय तक चलती है। ये भी किसानों के लिए अच्छी है।
  • किसान सिंचाई- यह भी शानदार विकल्प है। इसे भारतीय किसानों के लिए किफायती विकल्प माना जाता है। कीमत और गुणवत्ता का अच्छा संतुलन मिलता है।
  • इकोफ्लो सिंचाई- अगर किसान खर्चा कम करना चाहते है तो इसका चयन कर सकते है। बताया जाता है कि इस कंपनी की पाइन में किसानों को सूक्ष्म सिंचाई में बेहतर सुधार मिलता है। यह भरोसेमंद प्रणाली देती है।
  • ब्लूरेन सिंचाई- अगर किसान नई तकनीक वाली ड्रिप प्रणाली की तलाश है तो इसका चयन कर सकते है। इसकी पाइपे पानी बहुत सही मात्रा में देती है।

एक एकड़ में ड्रिप लगाने में खर्च और सब्सिडी

एक एकड़ में ड्रिप लगाने का खर्च सरकार की सब्सिडी पर निर्भर करता है। सरकार किसानों को ड्रिप सिंचाई पर सब्सिडी देती है, लेकिन यह सब्सिडी हर राज्य में अलग-अलग होती है। उदाहरण के तौर पर, उड़ीसा में ड्रिप सिस्टम पर लगभग 90 प्रतिशत तक सब्सिडी मिलती है, जबकि छत्तीसगढ़ में करीब 45 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है। इसी तरह आपके राज्य में जितनी सब्सिडी मिलेगी, किसान का खर्च उतना ही कम होगा। एक किसान के अनुसार, सब्सिडी मिलने के बाद एक एकड़ में ड्रिप सिस्टम लगाने पर लगभग ₹30,000 तक का खर्च आया।

यह भी पढ़े-MP में ड्रिप पर 70 हजार रु सब्सिडी दे रही सरकार, ड्रिप और स्प्रिंकलर से सिंचाई में बचेगा पानी और खर्च