गठिया बाय और पाइल्स का दुश्मन है यह पौधा, कीजिये अपनी डाइट में शामिल, जाने इस पौधे का नाम।
आज जिस पौधे की बात कर रहे है उस पौधे का नाम अरंडी का पौधा है। जिससे कई तरह की बीमारी होती है दूर। इस पौधे के कई तरह के फ़ायदे होने के कारण लोग इस पौधे के बहुत डिमांड है। लोग इस पौधे का इस्तेमाल करते है इस पौधे में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते है।
जानिए क्या क्या है फायदे इस अरंडी का पौधे के
- घाव भरने के लिए अरंडी के पत्तों का इस्तेमाल
- कब्ज दूर करे अरंडी के पत्ते
- शरीर के दर्द में आराम दिलाए अरंडी के पत्ते
- चोट लगने पर लगाएं अरंडी के पत्ते
- नींद न आने पर करें अरंडी के पत्तों का इस्तेमाल
- गठिया बाय और पाइल्स के लिए रामबाण है ये पौधा
कैसे करते है इस्तेमाल
इसके बीजों से तेल निकाला जाता है, जो औषधि रुप में प्रयोग किया जाता है। इसके पत्ते भी औषधि रुप में बहुत काम आते हैं। यहां अरंडी के पत्ते, बीज और तेल से जुड़े फायदे बताए जा रहे हैं जिसे अपनाकर आप कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को दूर कर सकते हैं। अरंडी का तेल आंखों के लिए फायदेमंद होता है, खांसी में इसका काम आता है, गठिया रोग में काम आता है, किडनी की सूजन, साइटिका, पाइल्स, शरीर पर मसाज के लिए भी लोग इसका उपयोग करते हैं. इसका तेल बालों के लिए भी काफी फायदेदायक होते हैं।
अरंडी के नुकसान
अरंडी का तेल कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के होने का कारण भी बन सकता है एक्सपर्ट्स के मुताबिक अरंडी का तेल मांपेशियों में ऐंठन का कारण बन सकता है. इसके अलावा इसका अत्याधिक सेवन आपको डायरिया या दस्त का शिकार बना सकता है. इतना ही नहीं इसका अधिक सेवन करने की वजह से चक्कर भी आ सकते हैं।