कमलेश यादव बिना खर्चे की खेती से सालाना 6 लाख रु कमा रहे, 30 रु के लगाएं थे पौधे, अब 90 साल तक बैठ के छापेंगे पैसा

कमलेश यादव बिना खर्चे की खेती से सालाना 6 लाख रु कमा रहे, 30 रु के लगाएं थे पौधे, अब 90 साल तक बैठ के छापेंगे पैसा। जानिये किन पेड़ों की खेती से कर कमाई।

बिना खर्चे की खेती से सालाना 6 लाख रु कमा रहे

आज हम पेड़ों की खेती करने वाले एक किसान भाई की सफलता की कहानी जानने वाले हैं जो की बिना खर्चे की खेती करके अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं। दरअसल हम बात कर रहे हैं कमलेश पाटीदार जी की यह एक किसान है और यह खरगोन, मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। आपको बता दे कि यह चीकू की खेती करके सालाना ₹6 लाख कमा रहे हैं तो चलिए जानते हैं वह चीकू की खेती कितने बीघे में और कैसे कर रहे हैं। साथ ही साथ उन्होंने कितने में पेड़ खरीदे थे और बिना गुड़ाई, केमिकल वाली खाद के कैसे खेती कर रहे हैं।

चीकू की खेती कैसे करते है

किसान भाई बिल्कुल जैविक तरीके से चीकू की खेती कर रहे हैं। जिसमें उन्होंने बताया कि वह ना ही किसी तरह के केमिकल वाले कीटनाशक और खाद का इस्तेमाल करते हैं। साथ ही साथ चीकू की खेती में उन्हें निराई गुड़ाई की भी झंझट बहुत नहीं आती है और खाद की जगह पर वह गोबर खाद का इस्तेमाल करते हैं और उन्होंने बताया कि इसमें एक कीड़े की समस्या आती है जिसके लिए वह जीवामृत /गाय के मूत्र आदि का इस्तेमाल करते हैं। सिंचाई के लिए उन्होंने ड्रिप सिस्टम विधि अपनाया है।

जिससे पानी का ज्यादा खर्चा भी नहीं आता है। साथ ही किसान भाई ने बताया कि 3 एकड़ में उन्होंने चीकू के पौधे लगा रखे हैं, और आने वाले समय में वह चीकू की खेती का और विस्तार करना चाहेंगे। दरअसल, उन्होंने काली पत्ती वैरायटी के चिकू लगा रखे हैं। जिससे उन्हें बढ़िया आमदनी हो रही है। उन्होंने चीकू की बुवाई के बारे में बताया कि 30/ 30 की दूरी में अगर किसान चीकू के पौधे बोते हैं तो इससे उन्हें फायदा है। चलिए जानते हैं चीकू के पौधे की कीमत और इस खेती में होने वाली कमाई के बारे में।

कमलेश यादव बिना खर्चे की खेती से सालाना 6 लाख रु कमा रहे, 30 रु के लगाएं थे पौधे, अब 90 साल तक बैठ के छापेंगे पैसा

यह भी पढ़े- मोती की खेती में 25 लाख रु की कमाई, Video में देखें कैसे होती है मोती की खेती और कितना आता है खर्चा

निवेश और कमाई

चीकू की खेती में किसान को फायदा है। उन्होंने बताया की शुरुआत में तो एक पौधे से उन्हें 20 से 25 किलो उत्पादन मिलता था। लेकिन अब उन्हें एक से डेढ़ कुंटल का उत्पादन मिल रहा है। वही चीकू के पौधे से होने वाली कमाई की बात करें तो उन्होंने बताया कि एक पौधे से उन्हें ₹4000 से लेकर ₹5000 तक का फायदा है और चीकू की खेती से किसान 80 से 90 साल तक कमाई कर सकते हैं।

क्योकि चीकू के पौधे 80 से 90 साल तक फल देते हैं। उन्होंने कहा कि यह बिना कर खर्च की खेती है। बस पौधा लगाने में खर्च करना पड़ता है। जिसमें उन्होंने बताया कि 12 साल पहले उन्होंने ₹30 के पौधे लगाए थे। लेकिन आज इन पौधों की कीमत ₹200 हो गई है। जिसमें उन्होंने अब और पौधे भी लगा दिए है।

यह भी पढ़े- 2 बीघा जमीन, 3 महीना समय और कमाई 3 लाख रु, जानिये किस फसल से किसान कर रहे छप्पड़फाड़ कमाई

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद