खेती के क्षेत्र में मध्य प्रदेश के राधेश्याम परिहार को मिलेनियम फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड मिला है, जिससे उनका नाम पूरे देश में रोशन हो गया है। आपको इस आयोजन के बारे में बताते हैं।
मिलेनियम फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड
MP के किसान राधेश्याम परिहार ने खेती के क्षेत्र में इतना अच्छा कार्य किया है कि वे अन्य किसानों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गए हैं। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के राधेश्याम परिहार को मिलेनियम फार्मर ऑफ इंडिया का अवार्ड मिला है। वे आधुनिक तरीकों से खेती करते हैं, जैविक और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देते हैं, जिसमें औषधीय फसलों का उन्होंने विशेष रूप से चयन किया है।
मध्य प्रदेश के आगर मालवा के रहने वाले राधेश्याम परिहार एक उन्नतशील किसान हैं, जिन्हें दिल्ली में फार्मर ऑफ द ईयर 2025 से सम्मानित किया गया है। यह किसी भी किसान के लिए बहुत गर्व की बात है। खेती के क्षेत्र में भी नाम, सम्मान और अवार्ड प्राप्त किए जा सकते हैं बस लगन और सही दिशा में काम करने की जरूरत होती है।
किसानों के लिए अवार्ड समारोह का आयोजन किसके द्वारा किया गया?
किसानों के लिए इस अवार्ड समारोह का आयोजन विश्व स्तरीय कृषि जागरण पत्रिका द्वारा किया गया, जो कि आईसीएआर ग्राउंड, पूसा, नई दिल्ली में संपन्न हुआ।
यहाँ पर एग्रो हर्बल एंड एग्री बिजनेस के डायरेक्टर राधेश्याम परिहार को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था। इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, इसके अलावा गिरीश चंद्र मिश्रा तथा बुल्गारिया, दुबई और रूस के प्रतिनिधि/प्रेसिडेंट उपस्थित थे। इन्हीं के द्वारा राधेश्याम परिहार को सम्मानित किया गया।
फार्मर ऑफ द ईयर 2025 का अवार्ड पाने वाले किसान क्या करते हैं?
फार्मर ऑफ द ईयर 2025 का अवार्ड पाने वाले राधेश्याम परिहार खेती के साथ-साथ मसालों और औषधीय उत्पादों की बिक्री देश के विभिन्न राज्यों और बड़े महानगरों में करते हैं। उनका अपना ‘मालवा माटी’ ब्रांड है, जिसके तहत वे स्वदेशी जैविक उत्पाद तैयार करते हैं। कृषि के प्रति उनके समर्पण और उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए ही उन्हें यह महत्वपूर्ण पुरस्कार दिया गया है।
कृषक समुदाय के लिए यह प्रेरणा है कि यदि किसान खेती से आमदनी बढ़ाना चाहते हैं, तो जैविक खेती इस समय एक उत्तम विकल्प है। जैविक खेती करके, उसके उत्पादों को अच्छी तरह पैक कर बाज़ार में बेचा जा सकता है और अच्छी आय प्राप्त की जा सकती है।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद













