राज्य सरकार ने एक्सीडेंट सेफ्टी योजना का फायदा अब ऑनलाइन भी देने का फैसला किया है, जिससे किसानों को पहले से अधिक सुविधा मिलेगी। आइए जानते हैं, यह योजना क्या है।
एक्सीडेंट सेफ्टी योजना क्या है?
अन्य कामों की तरह खेती के काम में भी दुर्घटना हो सकती है, जिसके लिए सरकार किसानों के साथ खड़ी है। अगर खेती करते समय किसानों के साथ किसी तरह की दुर्घटना होती है, तो सरकार उन्हें आर्थिक मदद देती है। खेती के जोखिमों से किसानों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान की जा रही है। महाराष्ट्र में 19 अप्रैल 2023 से गोपीनाथ मुंडे किसान दुर्घटना सुरक्षा सानुग्रह योजना शुरू की गई थी और अब इस योजना में कुछ बदलाव किए गए हैं। आइए इसके बारे में जानते हैं।
खेती में हादसा होने पर सरकार से कितनी आर्थिक मदद मिलती है?
महाराष्ट्र के किसान अगर खेती करते समय विकलांग हो जाते हैं, उनका कोई अंग अस्थायी तौर पर खराब होता है या उनकी मृत्यु हो जाती है, तो उसके अनुसार उन्हें सहायता राशि मिलती है। जिसमें मृत्यु होने पर ₹2,00,000, और एक आंख या कोई भी एक अंग स्थायी रूप से खराब होने पर ₹1,00,000 मिलते है।
किसानों को ऑनलाइन मिलेगा दुर्घटना सुरक्षा योजना का लाभ
पहले इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को ऑफलाइन आवेदन करना पड़ता था, जिसके लिए उन्हें कृषि अधिकारी के पास जाना पड़ता था, आवेदन और दस्तावेज जमा करने पड़ते थे। लेकिन अब प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन हो गई है। किसान MahaDBT पोर्टल पर जाकर घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और एसएमएस के जरिए आगे की प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
इस योजना के तहत अभी तक 4,359 किसानों को बैंक खाते के जरिए 88.9 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद दी जा चुकी है। वर्ष 2014 से सरकार ने इस योजना के लिए 120 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा है।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद










