बीमारियों का एंटीडोट, जिससे लिवर इंफेक्शन जड़ से गायब, ये चमत्कारी घास, जाने इस घास का नाम

बीमारियों का एंटीडोट, जिससे लिवर इंफेक्शन जड़ से गायब, ये चमत्कारी घास, जाने इस घास का नाम।

जाने एंटीडोट के बारे में

आज जिस एंटीडोट के बारे बात कर रहे है उस एंटीडोट का नाम दूधी घास है। जो की जंगलो में पाई जाती है। प्रकृति द्वारा दिए गए पेड़ पौधे में कई तरह के आयुर्वेदिक गुण भी छुपे होते है जिसके बारे में जिनका अगर एक्सपर्ट की सलाह पर उपयोग किया जाए, तो कई तरह की बीमारियों को दूर किया जा सकता है। जो कि हर तरह की बीमारियों के लिए रामबाण इलाज इस घास के बारे में कई लोग नहीं भी जानते पर बहुत से लोग विश्वास के बारे में जानते हैं। जैसे बुजुर्ग लोग और पुराने किलों के बारे में बहुत अच्छी तरह से जानते हैं तो चलिए जानते हैं इस दूधी घास के फायदे क्या क्या है?

यह भी पढ़े शरीर के अंग में भर देगी ताकत का खजाना, ये दुनिया की सबसे स्वादिष्ट सब्जी, 2 हजार रूपये कीमत, जाने इस सब्जी का नाम

दूधी घास के फायदे

  • अस्थमा और खांसी में फायेदमंद दूधी घास अस्थमा रोगियों के लिए काफी फायदेमंद होता है।
  • ब्लड शुगर और पेट के लिए फायदेमंद दूधी घास ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल में रखने में मदद करता है।
  • त्वचा के लिए फायदेमंद दूधी घास के सेवन से कई सारी बीमारियां दूर हो सकते हैं।
  • इस दूधी घास की आयुर्वेद में बात करे तो इसको सुखाकर इसका चूर्ण बनाकर यदि कोई व्यक्ति उपयोग करता है तो आंतो में रक्त स्त्राव रुक जाता है और अस्थमा का रोगी और अतिसार का रोगी है तो रक्त स्त्राव के समन के लिए इसका उपयोग कर सकता है इसके अलावा डायबीटिज का रोगी बी उपयोग कर सकता है।

दूधी घास इस्तेमाल

इस घास का सेवन करना बहुत ही आसान है जैसे की आपको बता दे की 10 ग्राम दूधी को सुबह-शाम पानी के साथ पीसकर पीने से अतिसार में लाभ होता है। कुछ दिनों तक सेवन करने से आंतों को बल मिलता है। अतिसार-दुग्धिका पञ्चाङ्ग का कल्क बनाकर, उसमें शर्करा मिलाकर प्रयोग करने से अतिसार में लाभ होता है। जलोदर के रोगी को पानी की जगह पिलाया जाय तो बहुत लाभ होता है। इस दूधी घास की आयुर्वेद में बात करे तो इसको सुखाकर इसका चूर्ण बनाकर यदि कोई व्यक्ति उपयोग करता है तो आंतो में रक्त स्त्राव रुक जाता है और अस्थमा का रोगी और अतिसार का रोगी है तो रक्त स्त्राव के समन के लिए इसका उपयोग कर सकता है. इसके अलावा डायबीटिज का रोगी बी उपयोग कर सकता है।

यह भी पढ़े आपने देखा है पनीर का फूल इस अनोखी धरती पर? 100% गारंटी के साथ करता है ढेरों बिमारियों को छूमंतर, जाने इस फूल का नाम


नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद