MP के किसानों के लिए अच्छी खबर है। बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज 6 जिलों के किसानों को 238 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि जारी करेंगे।
MP में किन किसानों को आज मिलेगी राहत राशि
आज 27 नवंबर 2025 को MP के 6 जिलों के किसानों को राहत राशि मिलेगी, जिनमें शिवपुरी, विदिशा, हरदा, खंडवा, नर्मदापुरम और आगर जिले शामिल हैं। इन जिलों के 23 तहसीलों के किसानों को इसका फायदा मिलेगा। मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि आज 238 करोड़ 78 लाख रुपए की राशि का अंतरण किया जाएगा।
यह राहत राशि क्यों दी जा रही है
आज शिवपुरी जिले के बड़ौदा में कार्यक्रम का आयोजन होगा, जहां से शिवपुरी सहित 6 जिलों के किसानों को क्षति की राहत राशि सीएम द्वारा वितरित की जाएगी। दरअसल, इन जिलों के किसानों की फसल को नुकसान हुआ था, इसलिए फसल नुकसान का मुआवजा दिया जा रहा है। बताया गया कि इन जिलों के किसानों की फसलें अतिवृष्टि, बाढ़, कीट और अन्य कारणों से खराब हुई थीं। इसलिए सरकार ने राहत राशि अंतरित करने की तैयारी की है, जिसके तहत 3 लाख 5 हजार 410 किसानों को सीधे बैंक खाते में राहत राशि मिलेगी।

आज कहां होगा विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन
आज किसानों को राहत राशि का वितरण करने के साथ-साथ मुख्यमंत्री विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन भी करेंगे। बताया जा रहा है कि मुरैना जिला मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 162 करोड़ 55 लाख रुपए से ज्यादा की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया जाएगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री बड़ौदा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान भी कई विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद











