MP के 1.34 लाख किसानों को आज 26 नवंबर को मिलेंगे 249 करोड़ रुपए, जानिए कहाँ से जारी होगी राशि

On: Wednesday, November 26, 2025 10:39 AM
कहाँ से जारी होगी सोयाबीन भावांतर योजना की राशि?

MP के किसानों को आज सोयाबीन भावांतर योजना के तहत 249 करोड़ रुपए की राशि का अंतरण किया जाएगा। आइए जानते हैं कब, कहाँ और कैसे यह राशि जारी होगी।

भावांतर योजना

मध्य प्रदेश के सोयाबीन किसानों को भावांतर योजना का लाभ मिल रहा है। इसके अंतर्गत अब तक 4.39 लाख किसानों द्वारा 7.85 लाख मीट्रिक टन सोयाबीन का विक्रय किया जा चुका है। कई किसानों को भावांतर योजना की राशि मिल चुकी है और आज, 26 नवंबर 2025, को सोयाबीन भावांतर योजना के तहत किसानों को करोड़ों रुपए की राशि का फिर से अंतरण किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस योजना के अंतर्गत 1.34 लाख किसानों को 249 करोड़ रुपए की राशि सरकार द्वारा दी जाएगी।

कहाँ से जारी होगी सोयाबीन भावांतर योजना की राशि?

आज 26 नवंबर 2025, को गौतमपुरा, इंदौर से सोयाबीन भावांतर योजना की राशि जारी की जाएगी। लाखों किसानों के खातों में सरकार करोड़ों रुपए का अंतरण करेगी। समय की बात करें तो दोपहर 1:00 बजे, गौतमपुरा, जिला इंदौर से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा यह राशि जारी की जाएगी।

भावांतर योजना किसानों के लिए लाभकारी

MP की भावांतर योजना किसानों के लिए एक कल्याणकारी योजना है। इस योजना के तहत किसानों को उपज का उचित मूल्य मिलता है। किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) और बाजार में उनकी उपज के विक्रय मूल्य के बीच के अंतर की राशि सरकार देती है, जिससे किसानों को नुकसान नहीं होता।

आज भूमि पूजन एवं लोकार्पण कार्य भी करेंगे सीएम

इसके अलावा आज 264 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण भी किया जाएगा, जो मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा किया जाएगा। इनगोरिया–देपालपुर मार्ग निर्माण का भूमि पूजन भी कार्यक्रम में शामिल है।

यह भी पढ़े- MP में महिलाओं को 5 हजार रु हर महीने देगी सरकार, लाडली बहनों की लगी लॉटरी, जानिए सीएम का ऐलान