नींबू का पेड़ फलों से लबालब लद जाएगा, इस खाद का मिश्रण मिट्टी में डालें और इन टिप्स को फ़ॉलो करें

On: Monday, December 1, 2025 9:00 AM
नींबू के पेड़ में ज्यादा फल कैसे आएंगे?

नींबू के पेड़ में अधिक फल लेने के लिए कौन-से खाद डालें, किस तरह से देखभाल करें और किन बातों का ध्यान रखें, आइये जानते हैं।

नींबू के पेड़ में ज्यादा फल कैसे आएंगे?

कुछ लोग नींबू का पेड़ गमले में लगाकर भी बहुत ज्यादा मात्रा में फल प्राप्त कर लेते हैं। कई बार पत्तियों से ज्यादा फल दिखाई देते हैं, लेकिन इसके लिए सही देखभाल जरूरी होती है। समय-समय पर खाद और पानी देना आवश्यक है, जिससे पौधे में फूल और फल आते हैं। साथ ही कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ता है और कुछ गलतियों से बचना भी जरूरी है, ताकि पौधे को नुकसान न हो। तो आइए जानते हैं इसके बारे में।

नींबू के पेड़ में किन बातों का ध्यान रखें?

नींबू का पेड़ ऐसी जगह पर होना चाहिए, जहाँ उसे 5 से 6 घंटे की धूप आसानी से मिल सके। तभी उसमें फूल और फल अच्छी मात्रा में आएंगे। जब पेड़ में फूल लगते हैं, उस समय पानी बहुत कम देना चाहिए। जब मिट्टी पूरी तरह सूख जाए, तभी पानी दें। गमले में लगे एक पेड़ को लगभग 100 ml पानी दिया जाता है, यानी कम मात्रा में पानी। ज्यादा पानी देने से फूल झड़ जाते हैं, जिससे फल नहीं आते।

नींबू के पेड़ में कौन-सी खाद डालें?

नींबू के पेड़ में ज़िंक, पोटाश, माइक्रोन्यूट्रिएंट्स आदि की आवश्यकता होती है। गमले में लगे एक पेड़ के लिए निम्न खाद मिश्रण बहुत लाभदायक होता है-

  • 1 किलो सड़ी हुई गोबर की खाद
  • 20 ग्राम नीम खली
  • 20 ग्राम पोटाश
  • 20 ग्राम बोन मील
  • 20 ग्राम माइक्रोन्यूट्रिएंट्स

इन सभी को मिलाकर एक खाद मिश्रण तैयार करें। इसे देने के लिए सबसे पहले गमले की ऊपर की लगभग 2 इंच मिट्टी निकाल दें। फिर करीब 100 ग्राम तैयार खाद उस गमले में डाल दें। वापस निकाली गई मिट्टी से गमले को ढक दें और हल्का पानी दें। यदि पौधे में कीड़े लगे हों या कोई समस्या दिखाई दे, तो 3 ml नीम का तेल 1 लीटर पानी में मिलाकर पौधे पर स्प्रे करें।

यह भी पढ़े-गेहूं के खेतों में खरपतवार की करें सफाई, बुवाई के 3 दिन के भीतर डालें यह दवा, 50% सब्सिडी दे रही सरकार, 25% तक पैदावार बढ़ाएं