किसानों को अब नुकसान नहीं होगा। वे सब्जियों को लंबे समय तक कोल्ड स्टोरेज में सस्ते दाम पर रख पाएंगे। सरकार ने कोल्ड स्टोरेज में सोलर प्लांट लगाने और नया कोल्ड स्टोर बनाने पर 50% सब्सिडी देने का ऐलान किया है।
किसान सस्ते में कोल्ड स्टोरेज में सब्जियां रखेंगे अब
हरी सब्जियों की खेती में किसानों के सामने सबसे बड़ी चुनौती यह होती है कि सब्जियों की समय पर उचित कीमत पर बिक्री हो जाए। अगर उन्हें कुछ समय तक रखना पड़े, तो वे खराब होने लगती हैं। इसी समस्या को देखते हुए सरकार ने किसानों के लिए कोल्ड स्टोरेज की सुविधा उपलब्ध कराई है, ताकि वे लंबे समय तक सब्जियों को सुरक्षित रख सकें।
लेकिन अब तक कोल्ड स्टोरेज की अन्य सुविधाओं के कारण किसानों को ज्यादा खर्च उठाना पड़ता था, जिससे लागत बढ़ जाती थी। अब ऐसा नहीं होगा। किसान पहले की तुलना में 25% कम किराए पर कोल्ड स्टोर में प्याज, हरी सब्जियां, आलू, मौसमी फल आदि लंबे समय तक कम दाम में सुरक्षित रख पाएंगे।

कोल्ड स्टोरेज और सोलर पैनल पर कितनी सब्सिडी मिलेगी?
किसानों के लिए कई लाभकारी योजनाएं चल रही हैं। राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत बिहार में भी कोल्डस्टोरेज बनाने और उसमें सोलर पैनल लगाने पर सब्सिडी दी जा रही है। बिहार के रोहतास के उद्यान विभाग से मिली जानकारी के अनुसार-
- अगर कोई किसान 5000 मिट्रिक टन क्षमता वाला कोल्ड स्टोरेज बनाता है, तो उसे 50% अनुदान मिलेगा।
- 2000 मिट्रिक टन क्षमता वाला कोल्ड स्टोरेज बनाने पर भी 50% अनुदान दिया जाएगा।
कोल्डस्टोरेज में सोलर पैनल लगाने के लिए भी 50% सब्सिडी मिलेगी। सोलर प्लांट लगाने का बड़ा फायदा यह होगा कि बिजली का खर्च काफी कम हो जाएगा, जिससे कोल्डस्टोरेज का किराया भी सस्ता पड़ेगा। किसानों को सोलर प्लांट लगाने के लिए करीब 17.50 लाख रुपये तक का अनुदान दिया जाएगा। बड़े किसान कोल्डस्टोरेज बनाकर दूसरे किसानों की मदद कर सकते हैं, यह उनके लिए अच्छा अवसर है। वहीं छोटे और सीमांत किसानों को भी अब कोल्डस्टोरेज का किराया कम देना पड़ेगा। इस तरह सभी तरह के किसानों को फायदा होगा।
जो भी निजी उद्यमी नए कोल्डस्टोरेज खोलना चाहते हैं, उन्हें भी सरकार की ओर से भारी अनुदान मिल रहा है। इसके अलावा पुराने कोल्ड स्टोरेज मालिक भी सोलर प्लांट पर अनुदान लेकर बिजली का खर्च कम कर सकते हैं।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद











