Jugaad Video: फसल खराब करने वाले जंगली पेड़ों को हटाने के लिए किसान भाई ने तैयार किया बह्रमास्त्र, जुगाड़ देख खुली की खुली रह जाएगी आँखें

Jugaad Video: फसल खराब करने वाले जंगली पेड़ों को हटाने के लिए किसान भाई ने तैयार किया बह्रमास्त्र, जुगाड़ देख खुली की खुली रह जाएगी आँखें

Jugaad Video

सोशल मीडिया की इस दुनिया में किसान भाई तरह-तरह के शानदार जुगाड़ लगते हैं और अपनी खेती-बाड़ी के मुश्किल काम को आसान बना लेते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक किसान ने बहुत ही बेहतरीन जुगाड़ लगाया है और लोगों की तारीफें बटोर ली है। इस किसान ने फसलों को खराब करने वाले जंगली पौधों को उखाड़ने का जबरदस्त जुगाड़ लगाया है जो अन्य किसान भाइयों के काफी ज्यादा काम आ रहा है, किसान भाई अब इस जुगाड़ को देखने के बाद जंगली पेड़ से फसलों का आसानी से बचाव कर पाएंगे।

किसान भाई ने लगाया जबरदस्त जुगाड़

सबसे पहले वीडियो में शख्स ने बताया है की उसने यह जुगाड़ कैसे और किस लिए बनाया है, इस जुगाड़ को तैयार करने के लिए शख्स ने एक लोहे की पट्टी ली है और उसे गर्म करके ब्लेंड करके एक लोहे के पाइप से जोड़ा है, पीछे इस पट्टी को नट बोल्ट की सहायता से किसान भाई ने जोड़ा है, ये यंत्र खोलकर और बंद करके भी किसान भाई ने वीडियो में दिखाया है, फिर आगे वीडियो में शख्स ने पेड़ को उखाड़ने का तरीका बताया है जिससे आप वीडियो में देख सकते है इस जुगाड़ की मदद से आसानी से पेड़ उखड़ पा रहा है और आप इससे कई सारे जंगली पेड़ उखाड़ सकते है इस जुगाड़ से अन्य किसान भाइयों की काफी मदद हुयी है और वह इस जुगाड़ से बहुत ही ज्यादा इम्प्रेस हुए है।

जुगाड़ देख लोगों ने करी वाह-वाह

इस जुगाड़ को कई साइट्स पर शेयर किया गया है जिसके बाद लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। कई किसान भाई इस जुगाड़ से काफी ज्यादा खुश हुए हैं। कई इस जुगाड़ को अपने खेतों पर भी अपना रहे हैं जिससे वह अपनी बड़ी समस्या से छुटकारा पा रहे हैं। इस जुगाड़ को लोग अपने दोस्तों और परिचितों को भी खूब शेयर कर रहे हैं जिससे यह जुगाड़ सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हुए चले जा रहा है।

देखें VIDEO

Jugaad Video

यह भी पढ़ें Jugaad Video: किसान भाई ने लगाया एकदम झकास जुगाड़, पानी से चलने वाली आटा चक्की देख लोगों की खुली रह गयी आँखें

नमस्ते मित्रों, मैं ओशिन वर्मा। मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं। मुझे कई विशेष विषयों पर लिखना पसंद है जिसके जरिये मैं आप तक सही खबर पहुंचा सकूं। खेती, टेक्नोलॉजी, वायरल, हेल्थ इन सभी विषयों पर लिखना मेरी विशेषता है, मेरा मुख्य उद्देश्य आप तक सही और सच्ची घटनाओं की खबरें पहुँचाना है, इसलिए यदि आप इन विषयों को जानने के लिए उत्सुक है तो आप https://khetitalks.com/ के साथ जुड़े रहिए धन्यवाद ओशिन वर्मा।