MP में पशुपालकों को मुर्रा भैंस 50% सब्सिडी पर और 6 महीने का चारा भी देगी सरकार, रोजाना 20 लीटर दूध का होगा उत्पादन

On: Thursday, November 20, 2025 3:00 PM
MP में पशुपालकों को मुर्रा भैंस पर सब्सिडी कितनी मिलेगी?

MP में पशुपालकों को मुर्रा भैंस 50% सब्सिडी पर मिल रही है, जिससे प्रतिदिन 20 लीटर से अधिक दूध का उत्पादन होगा। कमाई जमकर होगी। जानें कितना आएगा खर्चा।

MP में पशुपालकों को मुर्रा भैंस पर सब्सिडी कितनी मिलेगी?

MP में पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए पशुपालकों की आर्थिक मदद करने हेतु उन्हें कई तरह की सरकारी योजनाओं का फायदा दिया जा रहा है। इनमें आज बात कर रहे हैं मुख्यमंत्री डेरी प्लस योजना की, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है, युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है और लोगों को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। इस योजना के तहत मुर्रा भैंस खरीदने पर 50% सब्सिडी मिलती है, जिसमें सामान्य वर्ग और एसटी–एससी वर्ग के इच्छुक व्यक्ति भी आवेदन कर सकते हैं।

इस योजना का फायदा कोई भी पशुपालक और आम नागरिक उठा सकता है। तो आइए जानते हैं, कितना खर्चा करना पड़ेगा और आवेदन कहां करना है।

मुर्रा भैंस खरीदने में कितना खर्चा आएगा?

MP के पशुपालक मुर्रा भैंस अगर सब्सिडी पर लेते हैं तो खर्चा काफी घट जाएगा। यहां पर दो मुर्रा भैंस सब्सिडी पर मिल रही हैं। सामान्य वर्ग के आवेदक अगर मुर्रा भैंस पर अनुदान लेते हैं, तो उन्हें पहले ₹1,47,500 जमा करना होगा। वहीं एससी–एसटी वर्ग के आवेदकों को सिर्फ ₹73,700 ही जमा करना होगा। बाकी सब्सिडी का पैसा सरकार देगी।

मुर्रा भैंस की कीमत की बात करें तो ₹1,00,000 से अधिक कीमत में बढ़िया दूध देने वाली भैंस मिलती है। परियोजना के तहत मुर्रा भैंस ऐसी मिलेगी जो 5 महीने की गर्भवती हो और एक महीने का दुग्ध पीने वाला बच्चा भी साथ हो। इससे मुर्रा भैंस खरीदते ही आमदनी शुरू हो जाएगी। इसके अलावा, जो मुर्रा भैंस गर्भवती रहेगी, उसके लिए 6 महीने का चारा भी सरकार देगी, जिससे जब तक दूध का उत्पादन नहीं होता, तब तक उसका खर्चा सरकार उठाएगी, क्योंकि पशुपालक को तब तक आमदनी नहीं होगी।

मुर्रा भैंस पर सब्सिडी लेने के लिए आवेदन कहां करें?

अगर आप रोजगार के लिए पशुपालन करना चाहते हैं, तो मुर्रा भैंस एक अच्छा विकल्प है और इस पर मध्य प्रदेश में सब्सिडी भी मिल रही है। इसके लिए आवेदकों को नज़दीकी पशु चिकित्सा कार्यालय में फॉर्म भरना होगा। मुख्यमंत्री डेरी प्लस योजना एक शानदार योजना है, जिससे अधिक फायदा होगा।

यह भी पढ़े- PM किसान की 21वीं किस्त इस शहर से होगी जारी, जानिए किसानों के खाते में 2 हजार रु कब आएंगे