MP के इस जिले में जैविक हाट लगाने को लेकर कृषि विभाग को कमिश्नर से निर्देश मिले हैं, आइए जानते हैं पूरी खबर-
MP में कहां लगेगा जैविक हाट
MP के नर्मदापुरम में जैविक हाट लगाया जाएगा। दरअसल, नर्मदापुरम संभाग में संभागीय समय-सीमा की बैठक हुई, जिसमें कमिश्नर श्री कृष्ण गोपाल तिवारी उपस्थित रहे। यहां पर उपसंचालक कृषि श्री जे.यू. हेडव को कमिश्नर ने निर्देश दिए कि सप्ताह में एक दिन जिले में कहीं भी जैविक हाट बाजार लगाया जाए, जिससे किसानों को फायदा हो। इससे किसानों को फसल का उचित दाम मिलेगा तथा जैविक सामग्री के बारे में लोगों तक जानकारी पहुंचेगी। कमिश्नर ने कहा कि जैविक हाट में जैविक खाद, जैविक उत्पादन सामग्री और औषधि की मार्केटिंग हो। इस तरह से जैविक खेती करने वाले किसानों के लिए यह अच्छी खबर है।
धान खरीदी की भी हुई चर्चा
इस समय धान की फसल तैयार हो गई है और 1 दिसंबर से 20 जनवरी के बीच धान की खरीदी होगी। इस संबंध में कमिश्नर ने कहा कि धान खरीदी को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण की जाएं, अधिकारियों को इसके निर्देश दिए गए।
नरवाई न जलाने की किसानों से अपील
इस कार्यक्रम के दौरान किसानों से नरवाई न जलाने की अपील की गई। कमिश्नर ने कहा कि नरवाई जलाने की घटना गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि किसानों को समझाया जाए, उन्हें नरवाई जलाने के नुकसान बताए जाएं तथा नरवाई के प्रबंधन की जानकारी किसानों तक पहुंचाई जाए। इस विषय पर भी विस्तृत चर्चा की गई।
कामधेनु योजना और गौशाला बढ़ाने पर जोर
इसके अलावा पशु चिकित्सा विभाग को कामधेनु योजना के अंतर्गत बेहतर प्रगति लाने के निर्देश दिए गए। साथ ही गौशालाओं की संख्या बढ़ाने के लिए विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया। इस विषय पर भी कमिश्नर ने विस्तार से चर्चा की।
यह भी पढ़े-PM किसान की 21वीं किस्त इस शहर से होगी जारी, जानिए किसानों के खाते में 2 हजार रु कब आएंगे

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद











