PM किसान की 21वीं किस्त इस शहर से होगी जारी, जानिए किसानों के खाते में 2 हजार रु कब आएंगे

On: Wednesday, November 19, 2025 10:23 AM
PM किसान की 21वीं किस्त

19 नवंबर 2025, यानी कि आज के दिन, किसानों को PM किसान की 21वीं किस्त मिलने जा रही है। तो आइए जानते हैं, किस शहर से प्रधानमंत्री किसानों के खाते में यह पैसा जारी करेंगे।

PM किसान की 21वीं किस्त

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त आज 19 नवंबर 2025 को किसानों के खाते में जारी की जाएगी। आपको बता दें कि किसानों को ₹2000 की किस्त मिलती है। कुल मिलाकर किसानों को सालाना ₹6000 दिए जाते हैं, जो तीन किस्तों में उनके खाते में आते हैं। इस योजना का उद्देश्य किसानों को आर्थिक मदद देना है। केवल पंजीकृत किसान ही इस योजना का लाभ उठा पाते हैं। छोटे और सीमांत किसानों के लिए यह योजना किसी वरदान से कम नहीं है। किसानों को इस किस्त का बेसब्री से इंतजार रहता है, जो रबी सीजन में खाद और बीज खरीदने में मदद करती है।

किस शहर से जारी होगी PM किसान की 21वीं किस्त ?

अब यह जानना जरूरी है कि प्रधानमंत्री किस शहर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी करेंगे। आपको बता दें कि दक्षिण भारतीय जैविक कृषि महासंघ की तरफ से 19, 20 और 21 नवंबर को तमिलनाडु के कोयंबटूर शहर में तीन दिन का सम्मेलन आयोजित हो रहा है। इस सम्मेलन में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। इसी कार्यक्रम से किसानों को 21वीं किस्त के ₹2000 भी जारी किए जाएंगे। इस तरह इस बार किसानों को नई जगह से पैसे मिलने वाले हैं।

किस समय आएंगे पैसे?

समय की बात करें तो दोपहर में 1:00 से 2:00 बजे के बीच किसानों के खाते में पैसा आने की संभावना है। इसकी जानकारी उन्हें उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से मिल जाएगी। जिन किसानों के खाते में पैसे नहीं पहुँचते, वे हेल्पलाइन नंबर 1800-180-1551 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़े- धान के किसानों की हुई मौज, ₹100 प्रति क्विंटल मिलेगा बोनस, जानिए किस राज्य के किसानों की लगी लॉटरी