आम का पेड़ सूख न जाए, उसमें कोई बीमारी न लगे तथा आने वाले सीजन में ज्यादा उत्पादन मिले, इसके लिए नवंबर में कुछ खास काम करने होते हैं।
आम के पेड़ को सूखने से कैसे बचाएं?
आम के कुछ पेड़ों में सर्दियों के दौरान कई तरह के कीड़े लगने की समस्या आती है तथा फंगस से भी पेड़ सूख सकता है। इसके लिए यहां कुछ उपाय बताए जा रहे हैं। इन दोनों उपायों को अगर आप अभी नवंबर में कर लेते हैं, तो गर्मियों में उत्पादन अधिक मिलेगा, पेड़ में ज्यादा शाखाएं आएंगी, पेड़ सूखेगा नहीं और फंगस रोग की समस्या भी नहीं आएगी। तो आइए आपको बताते हैं कि ये कौन-से दोनों काम हैं जिनसे पेड़ को सूखने से बचाया जा सकता है।
- नवंबर में पेड़ की कटिंग / छंटाई करें- नवंबर के महीने में आम के पेड़ की देखभाल में सबसे पहला काम उसकी कटिंग (छंटाई) करना चाहिए ताकि पेड़ के अंदर तक हवा का आवागमन बना रहे। जो भी अतिरिक्त शाखाएं हैं, सूखी हुई पत्तियों वाली शाखाएं हैं या किसी शाखा में रोग या कीड़े लगे हुए हैं, उन्हें काट दें। इससे पेड़ खुला रहेगा और अंदर तक हवा जाएगी।

- तने पर नीम का तेल, चुना और फंगीसाइड का पेस्ट लगाएं- दूसरा काम है पेड़ के तने की सुरक्षा। इसके लिए आपको चूना, नीम का तेल और फंगीसाइड लेकर तीनों को मिलाकर पेस्ट बनाना है इस मिश्रण को पेड़ के निचले हिस्से, जमीन से लगभग 2 से 2.5 फीट ऊपर तक, तने पर पेंट की तरह लगाना है।
- मिश्रण बनाने की विधि की बात करें तो 200 मि.ली. नीम का तेल, 200 ग्राम फंगीसाइड रातभर भिगोया हुआ चूना। इन तीनों चीजों को अच्छे से मिलाकर एक गाढ़ा घोल तैयार करें और तने पर लगाएं। इस मिश्रण से पेंट करने पर सर्दियों में तने पर आने वाली दरारों में कोई इंफेक्शन नहीं होता और पेड़ सूखने से बचा रहता है।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद













