प्याज की खेती की लागत अब काफी कम हो जाएगी। MP के किसानों को प्याज के बीजों पर बंपर सब्सिडी मिल रहा है। आइए जानते हैं पूरी ख़बर।
प्याज के बीजों पर सब्सिडी
MP के प्याज किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है। आपको बता दें कि प्याज के बीजों पर कृषि विभाग द्वारा भारी अनुदान दिया जा रहा है। इससे रबी सीजन में प्याज की खेती करने वाले किसानों की लागत कम आएगी। इस समय जो किसान देर से प्याज की खेती करेंगे, जब उनकी फसल मंडी में पहुंचेगी तब आवक कम होगी, जिससे उन्हें अच्छा भाव मिलने की संभावना बढ़ जाएगी। मध्य प्रदेश के सतना जिले में उद्यानिकी विभाग द्वारा किसानों को यह लाभ दिया जा रहा है। आइए जानते हैं कि प्याज के बीजों पर कितनी छूट मिल रही है।
प्याज के बीजों पर कितनी मिल रही छूट
अगर बड़े पैमाने पर प्याज की खेती करते हैं तो बीजों पर आने वाला खर्च काफी बढ़ जाता है। इस खर्च को कम करने के लिए सरकार एक शानदार योजना लेकर आई है, जिसमें किसानों को अधिकतम दो हेक्टेयर तक अनुदान दिया जा रहा है। एक हेक्टेयर में किसानों को 10 किलो बीज की आवश्यकता होती है। इसकी बाजार कीमत लगभग ₹24,000 है। इस पर विभाग द्वारा ₹20,000 की छूट दी जा रही है। यानी किसानों को सिर्फ ₹4,000 में एक हेक्टेयर के लिए 10 किलो बीज उपलब्ध कराया जा रहा है। यह किसानों के लिए बहुत बड़ी मदद साबित होगी।
कैसे उठाएं योजना का फायदा
सतना के किसान प्याज के बीजों पर अनुदान पाने के लिए सबसे पहले ऑनलाइन पंजीयन कराएं। यह पंजीयन प्याज बीज अनुदान योजना के तहत पोर्टल पर किया जाएगा। इसके बाद प्याज क्षेत्र विस्तार के अंतर्गत MIDH में आवेदन करना होगा। आवेदन के लिए किसानों के पास निम्न दस्तावेज होने चाहिए-
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- फोटो
- बी-1 की कॉपी
- यदि किसान एसटी या एससी वर्ग से है, तो जाति प्रमाणपत्र
किसान अपने जिले के उद्यानिकी विभाग में जाकर प्याज के बीज पर मिलने वाले अनुदान की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद











