रबी फसल की खेती करने वाले किसानों के लिए कृषि मंत्री ने बड़ी घोषणा कर दिया। जिसमें किसानों को प्रमाणित बीज 50% अनुदान पर मिलेंगे, तथा डीएपी और यूरिया खाद के स्टॉक की भी जानकारी दी गई-
रबी फसलों के बीजों पर सब्सिडी
रबी सीजन में किसानों को खेती के खर्च कम आये, इसलिए सरकार ने अनुदान पर बीज देने का फैसला लिया है। दरअसल यहां पर उत्तर प्रदेश राज्य सरकार की बात की जा रही है। जहां पर उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही द्वारा यह जानकारी दी गई कि किसानों को रबी फसलों के लिए राज्य में खाद और प्रमाणित बीज उपलब्ध है। जिसमें किसानों को 50% अनुदान पर रबी फसलों के बीज उपलब्ध कराए जाएंगे।
ताकि किसानों को बढ़िया गुणवत्ता वाले प्रमाणित बीज मिले, वह भी कम दाम में। जिसमें कृषि मंत्री द्वारा यह बताया कि रबी फसलों के लिए 11.12 लाख क्विंटल प्रमाणित बीज है। जिससे किसानों को जरूरत के अनुसार बीज मिल जाएंगे। इसके अलावा दलहन और तिलहन फसलों के मुफ्त में मिनी किट दिए जा रहे हैं। दरअसल सरकार का उद्देश्य दलहन और तिलहन आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना है। जिसके लिए 3.9 लाख दलहन मिनी किट और 5.37 लाख 13 मिनी किट फ्री में किसानों को मिलेंगे।
राज्य में डीएपी और यूरिया खाद की उपलब्धता कितनी है
एक अच्छी फसल लेने के लिए किसान डीएपी यूरिया जैसी महत्वपूर्ण खादो का इस्तेमाल करते हैं। जिसमें उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री शाही द्वारा यह जानकारी दी गई कि इस साल पिछले साल की तुलना में डीएपी की उपलब्धता दोगुनी है। जिससे किसानों को डीएपी की कमी देखने को नहीं मिलेगी, उन्होंने बताया कि 3.76 लाख डीएपी और 12.1 यूरिया खाद का स्टॉक उपलब्ध है। जिसमें प्रतिदिन 20 से 24000 टन खाद की बिक्री हो रही है।
गन्ना की कीमत कितनी बढ़ोतरी की गई
गन्ना की खेती करने वाले किसानों को भी फायदा हो, इसलिए सरकार ने गन्ना की कीमतों में भी बढ़ोतरी की है। जिसमें कृषि मंत्री द्वारा यह जानकारी दी गई थी कैबिनेट ने गन्ना के दाम बढ़ाने के फैसले लिए गए हैं। जिससे ₹30 प्रति क्विंटल किसानों को पहले से अधिक भाव मिलेगा। जिसमें अगेती प्रजाति के गन्ने की कीमत 370 से ₹400 हो गई है, सामान्य गन्ना ₹360 से बढ़कर 390 हो गया है। इस तरह गन्ना की खेती करने वाले किसान इस साल अधिक लाभ ले पाएंगे।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद











