भारत की छोटी भैंस राधा ने दुनिया में नाम रोशन कर दिया है आइये बताते हैं इसकी ऊंचाई कितनी है यह कहां रहती है और कैसे इस नाम रोशन करने में सफलता मिली-
दुनिया की सबसे छोटी भैंस कौन है
दुनिया की सबसे छोटी भैंस का नाम राधा है, जो कि भारत देश के महाराष्ट्र के सतारा जिले में रहती है। इस भैंस का जन्म किसान त्र्यंबक बोराटे के घर पर 19 जून 2022 में हुआ था। यह एक पालतू भैंस है जिसने दुनिया में अपना नाम रोशन कर दिया है।
सबसे छोटी भैंस की ऊंचाई कितनी है
दुनिया की सबसे छोटी भैंस बनने वाली राधा की ऊंचाई 83.8 सेंटीमीटर है जो की 2 फीट 8 इंच मानी जाती है। पहले इस भैंस ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया, उसके बाद गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में आवेदन करके वहां पर इसका नाम दर्ज हुआ, तो आईए जानते हैं यह कब और कैसे हुआ।

कैसे बनी राधा दुनिया की सबसे छोटी भैंस
दरअसल, राधा भैंस को लोग शुरुआत से देखते आ रहे हैं कि इसकी ऊंचाई सामान्य भैंस की तुलना में कम थी। लेकिन सीधे लोगों के मन में यह ख्याल नहीं आया कि यह भारत की यह दुनिया की सबसे छोटी भैंस बन सकती है। शुरुआत में इसे लोग ठेगिनी भैंस कहते थे। लेकिन फिर किसान और उनके बेटे ने अपनी भैंस राधा के अच्छे से देखभाल की, उसके बाद उसे कृषि प्रदर्शनी में ले जाना शुरू किया। जिसमें शुरुआत में तो लोगों का इस पर ध्यान नहीं गया।
लेकिन फिर दिसंबर 2024 में सोलापुर के सिद्धेश्वर कृषि प्रदर्शन में राधा प्रचलित हुई और फिर धीरे-धीरे कृषि प्रदर्शनियों में राधा को विशेष आमंत्रण मिलने लगा। फिर 24 जनवरी 2025 को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में इसका नाम दर्ज हुआ। फिर किसान के बेटे अनिकेत ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए आवेदन कर दिया। फिर निरीक्षण किया गया और सही में भैंस की ऊंचाई छोटी पाई गई। जिसके बाद 20 सितंबर 2025 का दिन राधा के नाम हुआ और राधा का नाम आधिकारिक तौर पर दुनिया की सबसे छोटी पालतू भैंस में शामिल हुआ। इस तरह राधा एक सामान्य भैंस है, लेकिन उसने देश के साथ पूरी दुनिया में किसान का नाम रोशन कर दिया।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद













