MP के नीमच मंडी में ये दो औषधीय फसलें किसानों को बहुत ज़्यादा मुनाफा दे रही हैं, जिनकी प्रति क्विंटल कीमत लाखों तक पहुँच रही है। आइए जानते हैं इनके बारे में।
औषधीय फसलों की खेती में किसानों को फायदा
धान और गेहूं से ज़्यादा फायदा अब किसानों को औषधीय फसलों की खेती में हो रहा है। मध्य प्रदेश के नीमच मंडी में कई तरह की औषधीय फसलों को भारी-भरकम कीमत मिल रही है। इनमें से दो औषधीय फसलों की जानकारी यहाँ दी जा रही है। आइए जानते हैं इन दोनों की कीमत कितनी मिलती है।
सफेद मुसली
सफेद मूसली एक औषधीय फसल है। इसकी खेती से किसानों को अच्छा-खासा मुनाफा हो रहा है। आपको बता दें कि नीमच में औषधीय फसलों की अच्छी कीमत मिलती है। नीमच मंडी में सफेद मूसली की कीमत 1,70,000 रुपए प्रति क्विंटल तक मिल जाती है। स्थानीय लोगों के अनुसार, अगर सफेद मूसली की गुणवत्ता खराब हो, तो भी ₹30,000 प्रति क्विंटल तक कीमत मिल जाती है। लेकिन अगर गुणवत्ता अच्छी है, तो 1,70,000 रुपए प्रति क्विंटल तक भाव मिल जाता है।
बीते कुछ दिनों में देखा गया कि सफेद मूसली का भाव 1,20,000 रुपए प्रति क्विंटल तक किसानों को मिला है। अगर कोई किसान एक एकड़ में सफेद मूसली की खेती करता है, तो उसे 4 से 5 क्विंटल सूखी सफेद मूसली मिल जाती है, जबकि गीली अवस्था में 20 से 30 क्विंटल तक उत्पादन होता है।

अश्वगंधा
अश्वगंधा भी एक औषधीय फसल है। इसकी खेती में भी किसानों को अच्छा मुनाफा हो रहा है। अश्वगंधा की कीमत सफेद मूसली से थोड़ी कम होती है। किसानों को इसमें 10,000 से 38,000 रुपए प्रति क्विंटल तक का भाव मिलता है। अगर उत्पादन की बात करें तो प्रति हेक्टेयर 3 से 5 क्विंटल सूखी जड़ और 50 से 60 किलो बीज प्राप्त होता है।
अश्वगंधा की बुवाई किसान जुलाई से अगस्त के बीच करते हैं। इस साल कई किसानों ने अक्टूबर महीने में भी इसकी बुवाई की है, क्योंकि उस समय हल्की बारिश हो रही थी।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद












