MP के किसानों को 300 करोड रुपए की राशि मुख्यमंत्री द्वारा 13 नवंबर को जारी की जाएगी, आइये जानते हैं पूरी खबर-
भावांतर योजना
भावांतर योजना मध्य प्रदेश राज्य सरकार की एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। कैबिनेट मंत्री श्री चैतन्य कश्यप ने बताया कि भावांतर योजना ने ऊंचाइयां प्राप्त की है, देश में मध्य प्रदेश में ही इस योजना को इतनी ज्यादा सफलता मिली है। जिसमें सरकार ने कहा था कि 14 दिन में पहला सोयाबीन का मॉडल रेट जारी किया जाएगा, जो की जारी हुआ। 4036 रु यह रेट रहा और अब प्रतिदिन मॉडल रेट जारी होता है, और न्यूनतम समर्थन मूल्य तथा मंडी रेट का जो अंतर होता है, वह किसानों को भावांतर योजना के तहत दिया जा रहा है।
13 नवंबर को MP के सोयाबीन किसानों को मिलेंगे पैसे
13 नवंबर को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा देवास से 300 करोड रुपए की राशि सोयाबीन के किसानों के खाते में भेजी जाएगी। जिसमें सोयाबीन के 1 लाख 32 हजार किसानों को सरकार भुगतान की राशि जारी की जाएगी। जिसमें 1300 रुपए के आसपास किसानों को मिलेगा बताया जा रहा है कि 160000 किसानों ने 2,70,000 टन सोयाबीन बचा है।
जिसमें रोज के रेट के अनुसार किसानों को लाभ दिया जाएगा। जिन किसानों ने भावांतर योजना के तहत पंजीयन कराया था उनके लिए यह अच्छी खबर है कि यह योजना बहुत अच्छे से चल रही है, और किसानों को इसका फायदा भी समय पर दिया जा रहा है।
किसानों को समय पर मिलेंगे पैसे
MP के सोयाबीन के किसानों को समय पर उन्हें अंतर की राशि मिल जाएगी। जिसमें मंत्री ने बताया कि जैसे किसानों को फसल का मुआवजा बहुत समय पर मिल गया था। बता दे की सभी जिलों में फसल नुकसान का आकलन किया गया, और जिन किसानों को मुआवजा मिलना चाहिए। उन्हें फसल के मंडी पहुंचने से पहले ही पैसा मिल गया। यानी की फसल बाजार तक पहुंची नहीं उन्हें मुआवजा मिल गया। इसी तरह से कैसे किसानों को भाव अंतर योजना का पैसा भी समय पर मिलेगा।
यह भी पढ़े- MP के किसानों को रेशम की खेती के लिए 90% अनुदान दे रही सरकार, जानिए कैसे होती है रेशम की खेती

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद










