धान के अवशेष, पराली और सूखी पत्तियों को जलाने की जरूरत नहीं है। चलिए बताते हैं कि धान की पराली किस तरह से रबी सीजन की फसलों के काम आएगी।
खेती में पराली का इस्तेमाल
किसान भाई खेती में पराली का इस्तेमाल कर सकते हैं। सर्दियों में पराली और अन्य सूखी पत्तियां किसानों के बहुत काम आती हैं। पराली जलाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि पराली जलाने पर रोक भी लगी हुई है। सरकार जुर्माना लगाती है उन लोगों पर जो पराली जलाते हैं, क्योंकि इससे पर्यावरण में प्रदूषण फैलता है और खेत की मिट्टी भी खराब होती है।
तो किसान भाई सोचते हैं कि पराली का क्या करें, बता दें कि पराली के कई इस्तेमाल हैं। आइए जानते हैं किन फसलों में और किस तरीके से पराली का इस्तेमाल किया जा सकता है, जिससे उत्पादन बढ़ेगा और फसल ठंड से बची रहेगी। जी हां, सर्दियों में फसल को पहले से ठंड से बचाने के लिए आप पराली का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे।

गेहूं की फसल के लिए पराली का इस्तेमाल
गेहूं की फसल के लिए भी किसान पराली का इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे ही आपने धान की फसल की कटाई कर ली, खेत में जो भी अवशेष पड़ा हुआ है, उसे खेत की मिट्टी में मिला दें। इसके लिए सुपर सीडर या हैप्पी सीडर मशीन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे बीज की बुवाई भी हो जाएगी और मिट्टी में जो अवशेष हैं, वे बारीकी से छोटे-छोटे कणों में मिल जाएंगे, जिससे वह खाद का काम करेंगे।
पराली फसल को ठंड से कैसे बचाएगी
पराली का इस्तेमाल फसल को ठंड और पाला से बचाने के लिए भी किया जा सकता है। अगर आप सब्जियों की खेती करते हैं, तो मिट्टी पर पराली बिछा दें। इसके लिए सूखी पराली और सूखे पत्तों का इस्तेमाल करें। यह मल्चिंग की तरह काम करेगा। चना, मटर जैसी दलहन फसलों की खेती करने वाले किसान भी पराली का इस्तेमाल मल्चिंग के तौर पर कर सकते हैं। इससे खरपतवार नहीं उगेगी, मिट्टी में नमी बनी रहेगी, और ठंड या पाले का असर फसल की जड़ों तक नहीं पहुंचेगा।
यह भी पढ़े-भेड़-बकरी ठंड में नहीं होगी बीमार, वैज्ञानिकों ने बनाया विंटर प्रोटेक्शन शेड, जानिए कितना खर्चा आएगा

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद













