मनी प्लांट की पत्तियां होंगी बड़ी, हरी और चमकदार, इन 3 बातों का रखें ध्यान, और डालें यह फ्री की रसोई से निकलने वाली चीज़, 15 दिन में बदल जाएगी रंगत

On: Tuesday, November 4, 2025 5:00 PM
मनी प्लांट के लिए घरेलू खाद

मनी प्लांट की बेल को सुंदर कैसे बनाएं, इसकी पत्तियों को हरा-भरा कैसे रखें, पत्तियों का आकार बड़ा कैसे हो, आइये इन सभी चीज़ों के बारे में जानते हैं।

मनी प्लांट की देखभाल कैसे करें

मनी प्लांट कम देखभाल में लग जाने वाला पौधा है, लेकिन अगर कुछ छोटी-छोटी चीजों का ध्यान रखा जाए, तो यह देखने में और भी ज्यादा सुंदर लग सकता है।

मनी प्लांट लोग अपने घर में कई कारणों से लगाते हैं जैसे कि कुछ लोग सजावट के तौर पर, तो कुछ धार्मिक दृष्टि से। वहीं कुछ लोग ऑक्सीजन लेवल को बढ़ाने के लिए भी मनी प्लांट लगाते हैं, और इसकी पत्तियों का हरा रंग भी बहुत अच्छा लगता है। तो अगर आपने भी मनी प्लांट लगाया है, तो नीचे दिए गए बिंदुओं के अनुसार जानते हैं, किन बातों का रखें ध्यान और घर पर कौन सी ऐसी फ्री की चीज़ है जो इसके लिए खाद का काम करेगी।

मनी प्लांट को पानी से नहलाएं

मनी प्लांट को सप्ताह में एक दिन आपको पानी से नहलाना चाहिए, यानी कि उस पर पानी का छिड़काव करना चाहिए। इससे पत्तियां बड़ी होती हैं और उस पर लगी धूल-मिट्टी हट जाती है।

मनी प्लांट को सीधी धूप से बचाएं

वहीं एक और चीज़ का ध्यान रखना है कि मनी प्लांट को सीधी धूप से बचाना है। इसे ऐसी जगह पर रखें, जहां पर दिन के कुछ घंटे की हल्की धूप आती हो, या आप इसे ग्रीन नेट के नीचे भी रख सकते हैं। कुल मिलाकर, मनी प्लांट को सीधी धूप से बचाना जरूरी है।

मनी प्लांट की पत्तियां बड़ी करने का उपाय

अगर आप मनी प्लांट की पत्तियों को बड़ा करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको मॉस स्टिक का सहारा लेना होगा। मॉस स्टिक, जिसमें गीली काई लगी होती है, उसके इस्तेमाल से मनी प्लांट की पत्तियां बड़ी हो सकती हैं। इससे पौधे को सहारा भी मिल जाता है। इसके लिए दो से तीन मॉस स्टिक को आपस में जोड़कर गमले में लगाना है, और मनी प्लांट की बेल को उसके सहारे ऊपर चढ़ाना है। ऐसे में पत्तियों को भरपूर पोषण मिलेगा और उनका आकार बड़ा होगा।

मनी प्लांट के लिए घरेलू खाद

मनी प्लांट के लिए जो घरेलू खाद की बात कर रहे थे, वह चावल का पानी है। जब चावल धोते हैं, तो उस समय का पानी निकालकर रख लें। एक पौधे में एक गिलास चावल का पानी मिला सकते हैं। इसे रोजाना डाल सकते हैं या जब भी पानी देने की ज़रूरत हो, तब पानी में मिलाकर दे सकते हैं। इसके अलावा, बरसात के पानी को इकट्ठा करके बीच-बीच में मनी प्लांट के पौधे को दे सकते हैं, क्योंकि इसमें नाइट्रोजन अच्छी मात्रा में होती है, जो पौधे के लिए फायदेमंद होती है।

मनी प्लांट के लिए मिट्टी

मनी प्लांट को सही मिट्टी में लगाना भी बहुत ज़रूरी है। तभी उसको दी गई खाद या अन्य देखभाल का असर दिखता है। मनी प्लांट को कभी भी हार्ड (कठोर) मिट्टी में नहीं लगाना चाहिए। इसके लिए जब मिट्टी तैयार करें, तो उसमें रेत, कोकोपीट और खाद मिलाएं। मिट्टी एकदम भुरभुरी होनी चाहिए। ऐसे में इसकी जड़ें अच्छी तरह विकसित होंगी और पौधा तेजी से बढ़ेगा।

यह भी पढ़े- ठंड बढ़ने से पहले मोगरे के पौधे में करें ये जरुरी काम, नई ग्रोथ से बढ़ेगा पौधा, डालें ये फ्री की खाद पत्तियों से ज्यादा नजर आएंगे फूलों