धान और गेहूं के किसानों को अपनी तरफ ध्यान लाने के लिए कई तरह के वादे किए जा रहे हैं जिसमें किसानों को बोनस और MSP देने के वादे किए गए हैं आईए जानते हैं इसके बारे में-
धान-गेहूं के किसानों को बोनस
धान और गेहूं की सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी कि MSP पर खरीदी करती है जिसमें बिहार में चल रहे चुनावी दौर में किसानों के लिए कई तरह के वादे किए जा रहे हैं। जिसमें राजद नेता और इंडिया ब्लॉक के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने मंगलवार को बताया कि उनका गठबंधन अगर सत्ता में आता है तो बिहार के धान और गेहूं की खेती करने वाले किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य के साथ-साथ बोनस भी ज्यादा मिलेगा। जिसमें धान के किसानों को ₹300 प्रति क्विंटल और गेहूं के किसानों को ₹400 प्रति क्विंटल बोनस दिया जाएगा।
मंडी व्यवस्था होगी बहाल
धान की कीमत और बोनस के अलावा मंडी व्यवस्था की भी बात की गई जिसमें कहा कि महागठबंधन के घोषणा पत्र में यह वादा किया जा रहा है की मंडी व्यवस्था फिर से बहाल की जाएगी। किसानों को मंडी में अच्छी व्यवस्था मिलेगी मंडी और बाजार समिति को पुनर्जीवित किया जाएगा। प्रखंड प्रमंडल और अनुमंडल स्तर पर नई मंडियां खुलेंगी। जिसमें यह जानकारी दी गई की एपीएमसी अधिनियम लागू होगा जिसमें कोल्ड स्टोरेज और गोदाम की सुविधा भी बहुत बढ़िया रहेगी। यह सब चीज बनाई जाएगी।

पंचायत स्तर पर दलहन, मक्का और तिलहन की सरकारी खरीद होगी। वही सब्जी पर की खेती करने वाले किसानों को भी सब्सिडी मिलेगी। दूध उत्पादकों को भी विशेष तरह की सब्सिडी मिलेगी। इस तरह किसानों और पशुपालकों के लिए कई तरह के वादे किए जा रहे हैं।
बिहार में मतदान कब होगा और चुनाव के नतीजे कब आएंगे
बिहार में होने वाले मतदान की बात करें तो 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान की प्रक्रिया पूरी होगी। इसके बाद 14 नवंबर को नतीजे देखने को मिलेंगे। दरअसल बिहार में 243 सदस्य विधानसभा के लिए मतदान हो रहे हैं। जिसमें किसानों के लिए लुभावने वादे भी किये जा रहे है।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद











