ठंड बढ़ने से पहले मोगरे के पौधे में करें ये जरुरी काम, नई ग्रोथ से बढ़ेगा पौधा, डालें ये फ्री की खाद पत्तियों से ज्यादा नजर आएंगे फूलों

On: Tuesday, November 4, 2025 1:00 PM
ठंड बढ़ने से पहले मोगरे के पौधे में करें ये जरुरी काम, नई ग्रोथ से बढ़ेगा पौधा, डालें ये फ्री की खाद पत्तियों से ज्यादा नजर आएंगे फूलों

इस खाद का उपयोग मोगरे के पौधे में फूलों की पैदावार और पौधे की ग्रोथ बढ़ाने के लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है। तो चलिए जानते है कौन सी मुफ्त की खाद है।

ठंड बढ़ने से पहले मोगरे के पौधे में करें ये काम

मोगरे एक खूबसूरत सुगंधित फूलों वाला पौधा है इस पौधे की केयर करना बहुत आसान होता है ठंड बढ़ने से पहले मोगरे के पौधे की सुखी पत्तियों टहनियों की छटाई कर देना चाहिए और पौधे को धूप वाली अच्छी जगह पर शिफ्ट कर देना चाहिए जहां सर्दियों के दिनों में ज्यादा धूप आती हो। इसके अलावा पौधे में पोषक तत्व से भरपूर ये खाद डालना चाहिए। जिससे पौधा डॉर्मेंसी पीरियड में अच्छा रहे और उसकी रुकी ग्रोथ तेजी से बढ़ने लगे।

मोगरे के पौधे में डालें ये फ्री की खाद

मोगरे के पौधे में डालने के लिए हम आपको फटे दूध के पानी और चूने के बारे में बता रहे है डॉर्मेंसी पीरियड में मोगरे के पौधे को ऑर्गेनिक खाद देना चाहिए। अक्सर दूध फटने के बाद उसमे से पनीर निकल जाता है और इसका पानी बच जाता है उस पानी को फेंकने के बजाए मोगरे के पौधे में डाल सकते है क्योकि इसमें कैल्शियम, पोटेशियम और प्रोटीन जैसे पोषक तत्व के गुण होते है जो पौधे को मजबूत बनाता है और उसकी वृद्धि में मदद करते है। फटे दूध का पानी एक प्राकृतिक उर्वरक के रूप में काम करता है। चूना कैल्शियम का एक उच्च स्रोत होता है। इसे पौधे में डालने से पौधे का तना मजबूत होता है और कैल्शियम की कमी पूरी हो जाती है।

कैसे करें उपयोग

मोगरे के पौधे में फटे दूध के पानी का इस्तेमाल करने के लिए पहले पौधे की मिट्टी की अच्छी तरह से गुड़ाई करना है और उसमे एक चम्मच चूना पाउडर डालना है। ध्यान रहे पौधे की मिट्टी सुखी होनी चाहिए। फिर फटे दूध के पानी को अच्छे से छानकर उसे पौधे की मिट्टी में डालना है। ऐसा करने से पौधे को भरपूर पोषण प्राप्त होगा जिससे पौधे में फूल खूब आएंगे और पौधे की ग्रोथ भी तेजी से बढ़ने लगेगी।

यह भी पढ़े मेथी-पालक-सरसों में करें इस लिक्विड फर्टिलाइजर का छिड़काव, घर में उगेगी ऑर्गेनिक सब्जियां ठंड में लें घर की सब्जियों का मजा