अगर 1 एकड़ की जमीन से ही लखपति बनना चाहते हैं, तो चलिए बताते हैं एक ऐसे फल की खेती के बारे में, जो कि ज्यादा से ज्यादा किसान अपने क्षेत्र में लगा सकते हैं।
1 एकड़ से लाखों रुपए कैसे कमाएं
एक एकड़ से लाखों रुपए कमाने के लिए किसान इस फल की खेती कर सकते हैं। इसमें आपको बता दें कि कई किसान इस फल की खेती की शुरुआत कर रहे हैं, और वह इस बात पर पछता रहे हैं कि काश उन्होंने पहले ही शुरू कर दिया होता, तो उन्हें नौकरी के चक्कर नहीं काटने पड़ते। वह इस खेती से कुछ ही साल में करोड़ों रुपए का मुनाफा कमा सकते हैं।
दरअसल, यहां पर ताइवान पिंक अमरूद वैरायटी की खेती की बात की जा रही है, जो कि अंदर से गुलाबी रंग का होता है। यह वैरायटी एक से दो साल में तैयार हो जाती है और फल मिलने लगता है। इससे अगर 1 एकड़ में लगाया जाए तो दूसरे साल से ही ₹2,00,000 तक कमा सकते हैं, क्योंकि पहले ही साल अच्छा खासा उत्पादन मिलने लगता है।
फिर, तीसरे और चौथे साल में, जैसे-जैसे प्रोडक्शन बढ़ेगा, आप एक एकड़ से 4 से 5 लाख रुपये कमाना शुरू कर देंगे, और अगर इसे 4 एकड़ में लगाते हैं, तो आप सिर्फ एक साल में 40 लाख रुपये कमा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं एक एकड़ में लागत कितनी आती है और खेती का तरीका क्या है।

1 एकड़ में खर्चा कितना आएगा
अमरूद की खेती में खर्च की बात करें, तो 1 एकड़ में अगर ताइवान पिंक अमरूद लगाते हैं तो प्रति पेड़ ₹50 का खर्चा आता है। एक एकड़ में लगभग 1000 पेड़ लगा सकते हैं। लगाने को तो 1200 पेड़ भी लगा सकते हैं, लेकिन ऐसा करने पर बाद में बड़े होने पर उन्हें विकसित होने में समस्या हो सकती है।
इसमें 1.5 फीट का पौधा लाकर उसे लगा सकते हैं। ताइवान पिंक अमरूद लगाने पर दूसरे साल से कमाई होने लगती है। अगर ड्रिप सिस्टम लगा लेते हैं, तो पानी की बचत होगी और पानी देने में भी सुविधा होगी। ड्रिप सिस्टम बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है। सरकार इस पर 50% तक सब्सिडी दे रही है।
रोपाई से पहले मिट्टी की जांच जरूरी
किसी भी फल या व्यावसायिक फसल की खेती करने जा रहे हैं, तो मिट्टी की जांच जरूरी है। अगर अमरूद की खेती करने जा रहे हैं, तो हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट में जाकर मिट्टी की जांच करवा सकते हैं। इससे आप जान पाएंगे कि आपके द्वारा जो फसल लगाई जाएगी, उसके लिए यह मिट्टी अच्छी है या नहीं, और किन पोषक तत्वों की जरूरत है। उसके हिसाब से खाद और पानी दीजिए।
यह भी पढ़े- MP के किसान इस औषधीय फसल से 30 लाख रुपए प्रति एकड़ कमा रहे हैं, जानिए कैसे खेत उगल रहा है खजाना

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद













