MP के किसानों को 7 कृषि यंत्रों पर मिल रही 2 लाख रु से ज्यादा की सब्सिडी, आवेदन की तारीख भी बढ़ गई, जानिये बड़ी खबर

On: Monday, November 3, 2025 9:00 AM
कृषि यंत्र पर आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ी

MP के किसानों को कई कृषि यंत्रों पर भारी सब्सिडी मिल रही है, जिसमें सरकार ने आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ा दी है, जिससे किसानों को एक और मौका मिल गया है।

कृषि यंत्र पर आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ी

एमपी के किसानों को कृषि यंत्र पर आवेदन करने के लिए अच्छा मौका मिल गया है। आपको बता दें कि पहले 31 अक्टूबर 2025 तक किसान आवेदन कर सकते थे, लेकिन अब कृषि यंत्र पर अनुदान पाने के लिए किसान 16 नवंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन के साथ-साथ उन्हें कृषि यंत्र के आधार पर डीडी की राशि भी जमा करनी होगी। तो चलिए, आपको उनके यंत्रों के नाम और उन पर लगने वाली डीडी की जानकारी भी देते हैं।

इन 7 कृषि यंत्रों पर मिल रही सब्सिडी

हैप्पी सीडर, सुपर सीडर, स्मार्ट सीडर, श्रेडर/मल्चर, बेलर, हे रेक/स्ट्रॉ रेक एवं स्लेशर यंत्र किसान अनुदान पर ले सकते है।

कृषि यंत्रों के साथ डीडी की राशि जानिए

  • सुपर सीडर के लिए राशि ₹4500/- का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी)।
  • हैप्पी सीडर के लिए राशि ₹4500/- का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी)।
  • स्मार्ट सीडर के लिए राशि ₹4500/- का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी)।
  • बेलर के लिए राशि ₹15000/- का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी)।
  • श्रेडर/मल्चर के लिए राशि ₹5500/- का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी)।
  • स्लेशर के लिए राशि ₹2000/- का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी)।
  • हे रेक/स्ट्रॉ रेक के लिए राशि ₹5000/- का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी)।

इस तरह यहां पर आप यंत्रों के साथ-साथ डीडी की राशि भी देख सकते हैं। जो भी कृषि यंत्र आप लेना चाहते हैं, उसके अनुसार डीडी की राशि आपको जमा करनी होगी।

आपको बता दें कि हे रेक/स्ट्रॉ रेक पर 40 से 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी मिल रही है, जिसमें ₹1,90,000 से ₹2,38,000 तक किसानों को अनुदान मिल रहा है। अगर किसान हैप्पी सीडर पर सब्सिडी लेते हैं तो उन्हें ₹72,000 से ₹90,000 तक सब्सिडी मिल रही है। वहीं, सुपर सीडर किसानों को ₹1,32,000 से ₹1,65,000 तक अनुदान मिल रहा है। यानी 40 से 50 प्रतिशत तक किसानों को कृषि यंत्र की कीमत में छूट मिलेगी।

यह भी पढ़े- किसानों को सस्ते में मिलेंगे स्मार्टफोन, सरकार दे रही है 40% सब्सिडी, भूमि धारक किसानों को होगा फायदा, जानिए योजना का नाम