MP के किसान इस समय बेमौसम बारिश से परेशान हो चुके हैं। कई जिलों की फसलें तो बिल्कुल ही बर्बाद हो गई हैं, सब कुछ पानी में डूब गया है, जिससे किसान अपनी जान तक दांव पर लगा रहे हैं।
MP के किसानों पर बारिश का कहर
इस साल की बरसात कई राज्यों के किसानों पर कहर बनकर टूटी है। बरसात खत्म होते-होते MP के किसानों को भी ले डूबी। मध्य प्रदेश में पिछले एक सप्ताह से बेमौसमी बारिश और तेज हवा का प्रकोप देखा जा रहा है। इसमें कुछ जिलों में अब मौसम साफ भी हो गया है, लेकिन कई किसानों की खड़ी फसल तबाह हो चुकी है। किसान अब फसल काटने ही वाले थे कि भारी बारिश के कारण फसलें पानी में डूब गईं, और जो फसलें किसानों ने काटकर खेतों में रखी थीं, वे भी खराब हो चुकी हैं।
इस क्षेत्र की फसलों का हुआ ज्यादा नुकसान
एमपी के कुछ इलाके ऐसे हैं, जहां कुछ समय पहले ही बाढ़ की स्थिति देखी जा रही थी, और फिर कुछ दिनों बाद फिर वही बेमौसमी बारिश आ गई। इसमें मुरैना, दतिया और शिवपुरी जिले ज्यादा प्रभावित हुए हैं। बता दें कि ग्वालियर-चंबल क्षेत्र पहले से ही बाढ़ से जूझ रहा था, और इस बारिश ने तो बची-खुची कसर पूरी कर दी।

पूर्व गृह मंत्री ने लिया नुकसान का जायजा
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा हाल ही में कई किसानों को बारिश और रोग-बीमारी से बर्बाद हुई फसल का मुआवजा दिया गया है। बीते तीन-चार दिनों में जिन जिलों में बारिश अधिक हुई है, उन किसानों की भी मुआवजे की मांग उठ रही है।
बता दें कि राज्य के पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शनिवार के दिन अपने गृह जिले दतिया के किसानों से मुलाकात की। उन्होंने उनकी खराब हुई फसलों का जायजा लिया और कहा कि जल्द ही वे मुख्यमंत्री मोहन यादव से मिलेंगे तथा किसानों की परेशानियों को उनके सामने रखेंगे।
साथ ही आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ने पहले ही सर्वे के निर्देश दे दिए हैं। भारतीय किसान संघ के प्रदेश अध्यक्ष कमल सिंह अंजना का कहना है कि रीवा, जबलपुर, होशंगाबाद, हरदा, बैतूल, नर्मदापुरम, मंडला, डिंडोरी और सीहोर जैसे कई जिलों की फसलें खराब हुई हैं। खरीफ सीजन की लगभग 5000 करोड़ रुपए की फसल इस बारिश के कारण खराब हुई है। साथ ही अभी जानकारी मिल रही है कि अगले एक-दो दिन कई जिलों में और बारिश हो सकती है।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद













