MP के किसानों को कम खर्चे में आधुनिक कृषि यंत्र मिल रहे, चलिए बताते हैं कृषि अभियांत्रिकी विभाग द्वारा कौन-कौन से कृषि यंत्र पर आवेदन आमंत्रित है-
MP के किसानों को कृषि यंत्रों पर अनुदान
MP के किसानों को इस समय कई आधुनिक कृषि यंत्र पर अनुदान मिल रहा है। जिससे खेती के कई काम बिना मजदूरों के जल्दी कम समय में कर पाएंगे, अनाज के गुणवत्ता भी अच्छी होगी। जिसमें आपको बता दे की एमपी के भोपाल संचनालय कृषि अभियांत्रिकी विभाग द्वारा मध्य प्रदेश के सभी जिलों से आधुनिक कृषि यंत्रों के लिए किसानों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
जिसमें किसान 1 नवंबर से 11 नवंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। इस योजना को शुरू करने के पीछे सरकार का उद्देश्य यही है कि किसान नवीनतम तकनीकी का इस्तेमाल कर सके कृषि कार्यों में दक्षता बढ़ सके तो आईए जानते हैं उन कृषियंत्रों के नाम।
इन तीन कृषि यंत्रों पर मिल रही सब्सिडी
एमपी के किसान भाइयों को तीन आधुनिक कृषि यंत्र पर सब्सिडी मिल रही है जिनके नाम आप नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जान सकते हैं-
- रेज्ड बेड प्लांटर विथ इन्कलाइंड प्लेट प्लांटर एंड शेपर,
- ग्राउंड नट डिकारटीकेटर (मूंगफली छिलक-शक्तिचलित)
- डी-स्टोनर/ग्रेडिएंट सेपरेटर

कृषि यंत्रों पर डीडी की राशि
कृषि यंत्रों पर अनुदान लेने के लिए किसानों को डिमांड ड्राफ्ट यानी कि डीडी राशि भी जमा करनी होगी। जिसमें आप नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जान सकते हैं कि कृषि यंत्र पर किसान को कितना रुपए आवेदन के साथ डीडी जमा करना होगा। जिसमें आपको बता दे की स्वयं के बैंक खाते से निर्धारित डीडी की राशि अपने जिले के सहायक कृषि यंत्री के नाम से जमा करना होता है-
- रेज्ड बेड प्लांटर के लिए ₹6000,
- ग्राउंड नट डिकारटीकेटर के लिए ₹3000
- डी-स्टोनर/ग्रेडिएंट सेपरेटर के लिए ₹3000 का डीडी जमा करना होगा।
कहां करें आवेदन
एमपी के किसान अगर में कृषि यंत्र पर अनुदान लेने के लिए इच्छुक है तो एक कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। जब किसान भाई आवेदन कर देंगे तो आवेदनों के आधार पर ही आगामी लक्ष्य का निर्धारण होगा इस तरह से इच्छुक किसानों के पास यह एक सुनहरा मौका है कम दाम में कृषि यंत्र प्राप्त करने का।
यह भी पढ़े-

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद











