गेहूं की बुवाई से इस साल ज़्यादा मुनाफा कमाना चाहते हैं, खर्चा घटाना चाहते हैं, तो चलिए आपको बताते हैं यह किस मशीन से होगा।
गेहूं बुवाई के लिए मशीन
गेहूं की बुवाई के लिए यहां पर आपको एक ऐसी मशीन की जानकारी देने जा रहे हैं, जो खर्चा घटाती है, उत्पादन बढ़ाती है और किसान का समय बचाती है। अगर आप गेहूं की बुवाई बिना खेत की सफाई किए, बिना जुताई किए करना चाहते हैं, तो जीरो टिल ड्रिल मशीन का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह जीरो टिल ड्रिल मशीन ट्रैक्टर से चलने वाला यंत्र है। इससे एक दिन में 10 से 12 एकड़ जमीन में गेहूं या फिर कोई भी दूसरी फसल की बुवाई की जा सकती है। यानी कि एक ही दिन में बड़े पैमाने पर गेहूं की खेती एक किसान इस मशीन की मदद से कर सकता है।
मजदूरों की ज़रूरत नहीं पड़ेगी और खेत को जोतना या हल चलाना नहीं पड़ेगा। आप सीधे इस मशीन से गेहूं की बुवाई कर देंगे। यह मशीन सिर्फ बुवाई नहीं बल्कि खाद डालने का भी काम करती है।
आपको बता दें कि इसमें दो बॉक्स मिलते हैं एक बॉक्स में आप बीज डाल दीजिए, दूसरे बॉक्स में खाद डाल दीजिए। इससे खेती का खर्चा भी घटेगा, फसल को ज़रूरत के अनुसार खाद मिलेगा और अंकुरण अच्छे से होगा। पानी भी कम लगेगा और खरपतवार भी नहीं होगी।

प्रति एकड़ ₹4000 की होगी बचत
किसान अगर जीरो टिल ड्रिल मशीन का इस्तेमाल गेहूं की बुवाई में करते हैं, तो प्रति एकड़ ₹4000 तक बचा सकते हैं। इससे खेती के खर्च कम होंगे। लेकिन यहां पर किसानों को सिर्फ इतना ही फायदा नहीं हो रहा है, बल्कि और भी हो रहा है। बता दें कि पंजाब और हरियाणा के क्षेत्र के किसान इस मशीन का इस्तेमाल करके प्रति एकड़ 50 क्विंटल तक उत्पादन प्राप्त कर पाते हैं। जबकि सामान्य पारंपरिक तरीके से खेती करने वाले किसान आज भी 25 से 30 क्विंटल तक ही उत्पादन प्राप्त कर पा रहे हैं।
इससे उनकी खेती का खर्च भी बढ़ रहा है और उत्पादन भी अच्छा नहीं मिल रहा, जिससे कमाई भी कम हो रही है। लेकिन अगर दूसरे किसानों की बात करें, तो वे आधुनिक कृषि यंत्रों की मदद से आगे बढ़ रहे हैं।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद












