बकरी पालन की शुरुआत कम खर्चे में तथा पूरी जानकारी के साथ करना चाहते हैं तो चलिए बताते हैं, कहां पर बकरी पालन की फ्री ट्रेनिंग दी जा रही है।
बकरी पालन की ट्रेनिंग में क्या जानकारी मिलेगी
अगर बकरी पालन करके सिर्फ मुनाफा कमाना चाहते हैं और नुकसान से बचना चाहते हैं, तो ट्रेनिंग लेना एक सही निर्णय होगा। ट्रेनिंग में कई सारी जानकारियां दी जाएंगी, जिसमें बताया जाएगा कि किस नस्ल की बकरी का पालन करना चाहते हैं। जैसे कि अगर दूध उत्पादन के लिए बकरी पालन करना चाहते हैं, तो उसके हिसाब से नस्ल की जानकारी दी जाएगी। लेकिन अगर मांस उत्पादन के लिए बकरी पालन करना चाहते हैं, तो ट्रेनिंग में यह बताया जाएगा कि इसके लिए कौन-सी बकरी की नस्ल अच्छी रहेगी।
इसके अलावा, बकरियों को बीमारियों से कैसे बचाएं, उनके आहार में क्या शामिल करें, कौन-कौन से टीकाकरण जरूरी हैं, कम जगह में बकरियों का पालन किस तरीके से करें, खर्चे को कैसे घटाएं इन सबकी जानकारी भी दी जाती है। साथ ही, सरकारी योजनाओं की भी जानकारी यहां पर दी जाती है, जिससे सब्सिडी का फायदा लिया जा सकता है।
कहां मिलेगी बकरी पालन की फ्री ट्रेनिंग
अगर बकरी पालन करने के लिए फ्री में ट्रेनिंग लेना चाहते हैं, तो बता दें कि कृषि विज्ञान केंद्र में बकरी पालन की फ्री ट्रेनिंग दी जा रही है। जब प्रशिक्षण पूरा हो जाएगा, तो उसके बाद जिन प्रतिभागियों का चयन होगा, उन्हें 2 से 3 बकरियों का सेट भी दिया जाता है, ताकि वे कम खर्चे में बकरी पालन का व्यवसाय शुरू कर सकें। ग्रामीणों के लिए यह एक अच्छा मौका है, अगर वे घर बैठे कोई व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं।

इन दस्तावेजों के साथ करें आवेदन
बकरी पालन की यह ट्रेनिंग निशुल्क दी जा रही है, यानी आपसे कोई फीस नहीं ली जाएगी। बस कृषि विज्ञान केंद्र में जाकर आधार कार्ड, फोटो, और बैंक पासबुक की फोटो कॉपी जमा करनी होगी। लेकिन इससे पहले अच्छा होगा कि अपने नजदीकी कृषि केंद्र में जाकर यह जानकारी ले लें कि क्या आपके क्षेत्र में इसके लिए आवेदन लिए जा रहे हैं या नहीं। बता दें कि यह योजना पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर है। यहां पर महिलाओं और पुरुषों दोनों को ट्रेनिंग दी जाएगी, जिसमें पहले रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा।
एक बार ट्रेनिंग मिलने के बाद प्रतिभागियों का चयन होगा, और उसके बाद आगे भी तकनीकी सहायता दी जाएगी, जिससे आने वाले समय में अगर कोई चुनौतियां आएंगी, तो उनका समाधान भी मिल सकेगा।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद














