सालभर मार्केट में डिमांड खेती से कर देगी धनवान, इस सुगंधित पत्ती की खेती किसानों के लिए है फायदे का सौदा, जाने खासियत

On: Friday, October 31, 2025 11:04 AM
सालभर मार्केट में डिमांड खेती से कर देगी धनवान, इस सुगंधित पत्ती की खेती किसानों के लिए है फायदे का सौदा, जाने खासियत

इस पत्तेदार फसल की खेती बहुत मुनाफे वाली साबित होती है इसकी डिमांड बाजार में सालभर रहती है क्योकि इसका उपयोग विभिन्न प्रकार के वयंजनों को बनाने में होता है।

ये खेती किसानों के लिए है फायदे का सौदा

धनिया एक सुगंधित पोषक तत्व से भरपूर पत्तेदार फसल है धनिया की खेती में दिन लागत कम और कमाई ज्यादा होती है इसकी खेती के लिए अच्छी वैरायटी का चयन करना जरुरी होता है धनिया की खेती के लिए एक ऐसी किस्म का चयन करना चाहिए जिससे पत्तियां और बीज दोनों प्राप्त होते हो जिससे किसान डबल कमाई कर सकते है आज हम आपको धनिया की एक ऐसी ही किस्म के बारे में बता रहे है। जो पत्ती और बीज दोनों उत्पादन के लिए आदर्श होती है ये किस्म उकठा और स्टेमगाल जैसे रोगों के प्रति सहनशील होती है। धनिया की इस किस्म का नाम सिम्पो एस 33 है। ये एक उन्नत और सुगंधित किस्म है।

धनिया की सिम्पो एस 33 किस्म

धनिया की सिम्पो एस 33 किस्म व्यावसायिक खेती के लिए सर्वोत्तम मानी जाती है इसकी खेती के लिए उचित पानी धारण क्षमता वाली उपजाऊ दोमट मिट्टी की जरूरत होती है इसकी बुवाई रबी मौसम में की जा सकती है। इसकी बुवाई से पहले बीजों को उपचारित और खेत की गहरी जुताई करना चाहिए। साथ ही बेसल डोज में पोषक तत्व से भरपूर खाद डालना चाहिए। बुवाई के बाद उचित नमी बनाए रखना चाहिए जिससे अंकुरण जल्दी होता है। धनिया की सिम्पो एस 33 किस्म की फसल बीज उत्पादन के लिए बुवाई के बाद लगभग 120 से 130 दिनों में तैयार हो जाती है।

विशेषताएं

धनिया की सिम्पो एस 33 किस्म की उपज क्षमता बहुत अधिक और उच्च क्वालिटी वाली होती है। इसकी सुगंध के कारण ये मार्केट में बहुत डिमांडिंग होती है एक एकड़ में धनिया की सिम्पो एस 33 किस्म की खेती करने से लगभग 7.2 से 8 क्विंटल तक का बीज उत्पादन मिलता होता है। आप इसकी खेती से बहुत जबरदस्त प्रॉफिट कमा सकते है। इसकी हरी पत्तियों के लिए 30-35 दिनों में कटाई की जा सकती है।

यह भी पढ़िए नोट वाली फसल ! धान के खेत खाली होते ही बो दें ये सब्जी के बीज, मार्केट में बिकेगी धडल्ले से खूब कमाई होगी दिन दूनी, जाने नाम