गेहूं की बुवाई का समय चल रहा है कई किसान बुवाई के लिए अपने खेतों को जोतकर खाद डालकर तैयार करने में जुटे हुए है गेहूं की बुवाई के लिए ये किस्म सबसे उत्तम होती है इसकी पैदावार क्षमता बहुत जबरदस्त होती है। तो चलिए इस किस्म की विशेषताओं के बारे में जानते है।
कम पानी में डबल उपज देगी गेहूं की ये किस्म
आज हम आपको इस लेख के माध्यम से गेहूं की एक बहुत शानदार वैरायटी के बारे में बता रहे है ये वैरायटी उच्च गुणवत्ता वाली पैदावार देती है जिससे मंडी में जल्दी बिक जाती है। ये एक बायोफोर्टिफाइड गेहूं की किस्म है। इस किस्म की मुख्य विशेषताओं के बारे में बात की जाए तो ये किस्म पीला रतुआ और भूरा रतुआ जैसी बीमारियों के प्रति प्रतिरोधी होती है इसमें पोषक तत्व के गुण बहुत अधिक होते है इसमें आयरन तत्व की उच्च मात्रा होती है ये किस्म कम पानी में तैयार हो जाती है गेहूं की इस किस्म का नाम DBW 187 है इसे कई जगहों पर करण वंदना के नाम से भी जाना जाता है। ये एक उच्च उपज देने वाली किस्म है।

गेहूं की DBW 187 किस्म
गेहूं की DBW 187 किस्म की खेती का सबसे उत्तम समय अक्टूबर से नवंबर तक माना जाता है देर से बुवाई करने से उत्पादन में में कमी आती है। गेहूं की DBW 187 किस्म की खेती के लिए पहले खेत को अच्छे जोतकर मिट्टी को भुरभुरा बनाने उसमे खाद डालकर तैयार करना चाहिए। बुवाई से पहले बीजों को उपचारित करना चाहिए जिससे फसल में रोग कीट लगने का खतरा नहीं रहता है। इसकी बुवाई के लिए प्रति एकड़ 40 से 45 किलोग्राम बीज का प्रयोग करना चाहिए और खरपतवार नियंत्रण का उचित ध्यान रखना चाहिए। इसकी खेती में पोषक तत्व से भरपूर खाद का उपयोग संतुलित मात्रा में करना चाहिए बुवाई के बाद गेहूं की DBW 187 किस्म की फसल लगभग 140-145 दिनों में पककर तैयार हो जाती है।
गेहूं की DBW 187 किस्म की उपज
गेहूं की अच्छी पैदावार लेने के लिए गेहूं की DBW 187 किस्म का चयन करना किसानों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है। एक हेक्टेयर में गेहूं की DBW 187 किस्म की खेती करने से कम से कम 65-70 क्विंटल तक का उत्पादन प्राप्त होता है। आप इसकी खेती से लाखों रूपए की कमाई आराम से कर सकते है। इसकी गुणवत्ता देखकर बाजार में इसके दाम भी ऊंचे प्राप्त होते है।

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद













