कम खर्चे में ज्यादा मुनाफा वाली खेती की तलाश में हैं? तो चलिए बताते हैं कि एक बीघा से 40,000 से ज्यादा कैसे कमाई औषधीय फसल से की जा सकती है।
ठंडी के लिए मुनाफे वाली फसल
ठंडी में अगर मुनाफे वाली फसल की तलाश में हैं, तो बता दें कि तुलसी की खेती कर सकते हैं। यह हर मौसम में लगाई जा सकती है। 15 जनवरी से 15 फरवरी के बीच इसकी खेती आसानी से की जा सकती है। इसे ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती दो से पांच पानी के अंदर इसकी खेती कर ली जाती है। कई बार तो सिर्फ दो पानी में भी तुलसी की खेती हो जाती है। एक बीघा से किसान 40,000 रुपये से ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं। तो चलिए, बताते हैं इसका मंडी भाव और उत्पादन।
उत्पादन और मंडी भाव
तुलसी के उत्पादन और मंडी भाव की बात करें, तो प्रति बीघा किसान तीन से चार क्विंटल तक उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं। मंडी भाव 10,000 रुपये से लेकर 20,000 रुपये प्रति क्विंटल तक चल रहा है। आपको बता दें कि जुलाई में नीमच मंडी में रामा तुलसी का भाव 35,000 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गया था। लेकिन अगर किसान को 10,000 रुपये प्रति क्विंटल का भाव भी मिल जाए, तो भी अच्छा-खासा फायदा हो जाता है। अब बताते हैं कि सिर्फ एक खाद के इस्तेमाल से कैसे खर्च भी कम होता है और उत्पादन भी बढ़िया मिलता है।

सिर्फ एक खाद से होगी फसल तैयार
तुलसी की खेती के लिए सिर्फ यूरिया खाद की जरूरत पड़ती है। एक बीघा खेत में 25 किलो यूरिया डालकर अच्छा उत्पादन लिया जा सकता है। आप चाहें तो सिर्फ गोबर की खाद का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे कि वह पुरानी खाद हो। तुलसी एक औषधीय फसल है, जिसकी खेती से किसानों को अच्छा मुनाफा होता है। इसकी फसल में सिर्फ इल्ली की दवाई डालनी पड़ती है, बहुत ज्यादा स्प्रे की जरूरत नहीं पड़ती। 90 से 100 दिन के बीच में फसल तैयार हो जाती है। हल्की जमीन के लिए यह फसल बहुत अच्छी मानी जाती है।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद













