घर का गेहूं का बीज भी देगा बंपर पैदावार, इन 3 शर्तों को कर लेंगे अगर पूरा, जानिए गेहूं के बीज खेतों में बोने से पहले किन बातों का रखें ध्यान

On: Thursday, October 30, 2025 4:54 PM
घर वाले गेहूं के बीजों की खेती

किसान अगर घर का गेहूं का बीज से ज़्यादा उत्पादन लेना चाहते हैं, तो चलिए बताते हैं कौन-कौन सी बातों का ध्यान रखना ज़रूरी है। नहीं तो नुकसान हो सकता है।

घर वाले गेहूं के बीजों की खेती

बहुत से किसान ऐसे होते हैं जो हर साल गेहूं या किसी अन्य फसल का नया बीज नहीं खरीद पाते। खेती के खर्चे को कम करने के लिए वे पुराने बीजों का भी इस्तेमाल कर लेते हैं। कुछ किसानों को पिछले साल के बीज से ज़्यादा उत्पादन मिला है, तो वे फिर से उसकी खेती करना चाहते हैं। लेकिन उनके मन में सवाल रहता है कि क्या हम घर वाले पुराने बीज से भी ज़्यादा उत्पादन ले सकते हैं?

तो इसलिए आपको वो तीन बातें बताने जा रहे है, जिनको ध्यान में रखते हुए किसान पुराने बीज का चुनाव कर सकते हैं और घर वाले गेहूं के बीजों से भी अधिक उत्पादन ले सकते हैं। चलिए जानते हैं वो तीन शर्तें क्या हैं-

पहली शर्त

सबसे पहले तो आपको ध्यान रखना है कि घर वाला जो गेहूं का बीज है, वह दो साल से ज़्यादा पुराना नहीं होना चाहिए। अगर आप बहुत ज़्यादा उत्पादन लेना चाहते हैं या व्यावसायिक खेती करते हैं, तो दो साल तक का ही बीज इस्तेमाल करें। तभी अच्छा उत्पादन मिलेगा। जैसे कि आपने पिछले साल गेहूं खरीदकर खेत में लगाया था, तो उसे इस साल भी लगा सकते हैं। या उससे पहले खरीदा था, तो भी ठीक है। लेकिन अगर बीज दो साल से ज़्यादा पुराना है, तो उत्पादन कम देगा।

दूसरी शर्त

दूसरी बात करें तो, आपको गेहूं के पुराने बीज की या फिर नए बीज की बुवाई करने से पहले उसका उपचार ज़रूर करना चाहिए। इंसेक्टिसाइड और फंजीसाइड का इस्तेमाल करें, जिससे कीट और रोग की संभावना कम होगी और बीजों की अंकुरण क्षमता भी बढ़ेगी।

तीसरी शर्त

तीसरी शर्त की बात करें, तो आपको पुराने बीज की बुवाई करने से पहले उन्हें छान लेना चाहिए। ग्रेडिंग करने से छोटे दाने अलग हो जाएंगे और आप बड़े दानों की खेती कर पाएंगे। इसके अलावा बीजों को छानने से एक फायदा यह होता है कि जो बीज पिचके हुए हैं या अच्छे से विकसित नहीं हो पाए थे, वे अलग हो जाएंगे। आप बढ़िया गुणवत्ता वाले बीज की बुवाई करेंगे तो उत्पादन भी अच्छा मिलेगा। अगर बीज बढ़िया नहीं रहेंगे, तो वे अंकुरित भी नहीं होंगे।

यह भी पढ़े-फूलगोभी की यह वैरायटी लगाएं, प्रति हेक्टेयर 300 क्विंटल तक उत्पादन पाएं, जानिए फूलगोभी की 4 उन्नत किस्में