किसानों को रसोई में रखी ये 1 चम्मच चीज़ बता देगी खेत की मिट्टी क्षारीय है या अम्लीय, जानिए घर पर मिट्टी का pH टेस्ट कैसे करें

On: Monday, November 3, 2025 6:01 AM
घर पर मिट्टी का pH टेस्ट कैसे करें

किसान घर पर चेक कर सकते हैं कि मिट्टी का पीएच मान कितना है और उसके हिसाब से फसल का चुनाव करके आमदनी बढ़ा सकते हैं। आइए जानते हैं, घर पर मिट्टी का pH टेस्ट कैसे करें।

घर पर मिट्टी का pH टेस्ट कैसे करें

मिट्टी का पीएच टेस्ट करना ज़रूरी होता है। लेकिन अगर आपके क्षेत्र के आसपास मिट्टी का पीएच टेस्ट करने की सुविधा नहीं है, तो घर पर भी पीएच टेस्ट कर सकते हैं और जान सकते हैं कि खेत की मिट्टी अम्लीय है या फिर क्षारीय। पीएच मान 0 से 14 तक के पैमाने पर होता है। जब मिट्टी का पीएच मान पता चल जाता है, तो किसान उसके हिसाब से खेत में वह फसल लगाकर अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं। क्योंकि अलग-अलग तरह की फसलों को अलग-अलग तरह के पीएच की ज़रूरत होती है।

अधिकतर फसलों को 6.5 से 7.5 के बीच का पीएच स्तर आवश्यक होता है। इसलिए किसान को फसल लगाने से पहले यह जान लेना चाहिए। तो आइए जानते हैं, घर पर पीएच टेस्ट कैसे करें।

अम्लीय मिट्टी जांचने का तरीका

अम्लीय मिट्टी जांचने के लिए किसान भाई बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें आपको एक चम्मच मिट्टी में एक चम्मच बेकिंग सोडा, जो कि खाने वाला सोडा होता है वह मिलाना है। अगर मिट्टी खेत की सूखी हुई है, तो उसमें थोड़ा सा पानी मिला सकते हैं। मिट्टी में बेकिंग सोडा मिलाने पर अगर बुलबुले उठते हैं, तो समझ लीजिए मिट्टी अम्लीय है यानी पीएच स्तर 7 से कम है। अगर गीली मिट्टी में बेकिंग सोडा डालने पर भी किसी तरह का बुलबुला नहीं निकलता है, तो मिट्टी अम्लीय नहीं है।

क्षारीय मिट्टी की जांच करने का तरीका

क्षारीय मिट्टी की जांच करने के लिए एक चम्मच मिट्टी में थोड़ा सा सफेद सिरका जिसे विनेगर कहते हैं वह मिलाना है। अगर मिट्टी में बुलबुले बन रहे हैं, तो मिट्टी क्षारीय है यानी पीएच मान 7 से अधिक है। सिरका मिट्टी में मौजूद क्षारीय तत्वों से मिलकर बुलबुले बनाता है। लेकिन अगर बुलबुले नहीं उठ रहे हैं, तो मिट्टी क्षारीय नहीं मानी जाएगी। इस तरह, यहां पर मिट्टी की जांच करने के दो आसान तरीके बताए गए हैं।

यह भी पढ़े-गेहूं की बुवाई मशीन से कर रहे हैं तो इन 3 बातों का रखें ध्यान, उत्पादन 10 से 15% तक बढ़ जाएगा, जानिए कैसे