1 एकड़ जमीन से लाखों में मुनाफा देने वाली यह फसल साल भर लगाई जा सकती है। इसके लिए बताते हैं इंडियन फार्मर के कोर्स के बारे में।
कम जमीन से ज्यादा मुनाफा देने वाली फसल
हमारे देश में कई ऐसे किसान हैं जिनके पास बहुत ज्यादा जमीन नहीं है, लेकिन वह खेती करना चाहते हैं। खेती से अधिक आमदनी लेने के लिए वह तरह-तरह की फसलों की जानकारी लेते रहते हैं। आपको बता दें कि आजकल सोशल मीडिया पर भी कई किसान बहुत एक्टिव रहते हैं। कुछ किसान तो ऐसे भी हैं जो खेती को लेकर काफी फेमस हो गए हैं, क्योंकि वह खेती से बहुत ज्यादा आमदनी कमा रहे हैं और आधुनिक तरकीबों का इस्तेमाल कर रहे हैं।
जैसे कि इंस्टाग्राम पर एक आईडी है “इंडियन फार्मर” नाम से। वह खेती के क्षेत्र में बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि 1 एकड़ जमीन से उन्होंने अगस्त महीने में ₹9,00,000 एक महीने में कमाए हैं। तो चलिए आपको बताते हैं उन्होंने कौन सी फसल लगाई और उसकी खेती के बारे में क्या जानकारी दी।
इस फसल से किसान को हुआ अंधाधुंध मुनाफा
उन्होंने बताया कि टमाटर की खेती से उन्हें अच्छा मुनाफा हुआ। वह टमाटर के अलावा और भी फसलों की खेती की जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देते रहते हैं। उन्होंने बताया कि मई महीने की शुरुआत में उन्होंने टमाटर की बरसात वाली वैरायटी ‘Araman वैरायटी’ का चयन किया और उन्हें 5 अगस्त से उत्पादन मिलना शुरू हो गया। पूरे अगस्त महीने में उन्हें 30,000 किलो उत्पादन मिला। उन्होंने 1,200 कैरेट बेंचे, जो कि एक कैरेट 25 किलो का था।
उन्होंने बताया कि औसतन कीमत ₹30 प्रति किलो मिली है। लेकिन ऐसा नहीं है कि सिर्फ ₹30 ही भाव मिला, यह औसतन भाव बताया जा रहा है। उन्हें मंडी में कभी ₹40 और ₹50 तक का भाव भी मिला, लेकिन कभी-कभी कीमत कम भी रही। फिर भी कुल मिलाकर ₹30 प्रति किलो के हिसाब से उन्हें ₹9,00,000 का मुनाफा हुआ।
उन्होंने कहा कि उनकी खेती में लागत भी कम आती है। लेकिन अगर किसान जानना चाहते हैं कि वह किस तरीके से खेती करते हैं जिससे इतना ज्यादा उत्पादन मिलता है, तो चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं।
यहां से सीख सकते हैं खेती की तरकीब
उन्होंने बताया कि उनकी एक वेबसाइट है, जहां से कोर्स ले सकते हैं। वहां पर टोमाटो फार्मिंग बिजनेस का कोर्स उपलब्ध है, जो कि चार-पांच घंटे का है। उस कोर्स में बताया गया है कि ठंडी, गर्मी या बरसात किसी भी मौसम में टमाटर की कौन-सी वैरायटी लगाएं, कौन-कौन सी खाद डालें, कितना पानी दें जिससे किसानों को कम लागत में अधिक मुनाफा मिले, और कीट-रोग की समस्या से कैसे छुटकारा पाएं। यह सारी जानकारी indianformer.com वेबसाइट पर मिल रही टोमाटो फार्मिंग बिजनेस के कोर्स में प्राप्त की जा सकती है।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद













