किसानों को मिली बड़ी खुशखबरी, सस्ती मिलेगी DAP और NPK खाद, मंत्रिमंडल की बैठक में खाद पर सब्सिडी को मंजूरी

On: Wednesday, October 29, 2025 10:24 AM
किसानों को कम रेट में मिलेगी डीएपी-यूरिया

किसानों को अब खाद महंगी नहीं पड़ेगी। केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में बीते दिन किसानों को खाद पर सब्सिडी उपलब्ध करवाने के लिए मंजूरी दी गई है। आइए जानते हैं पूरी योजना।

किसानों को मिलेगी खाद पर सब्सिडी

मंगलवार के दिन केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित हुई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अध्यक्ष रहे। इस मीटिंग के दौरान रबी सीजन 2025-26 के लिए फास्फेटिक और पोटेशियम उर्वरक पोषक तत्व आधारित सब्सिडी दर पर किसानों को देने का फैसला लिया गया। आपको बता दें कि इस साल, पिछले वर्ष की तुलना में किसानों के लिए ज्यादा पैसे खर्च किए गए हैं। बता दें कि रबी 2025-26 के लिए बजट 37,952.29 करोड़ रुपए है, जो कि पिछले साल की तुलना में 736 करोड़ रुपए ज्यादा है। इस तरह किसानों की मांग को ध्यान में रखा गया है।

एनबीएस योजना से किसानों को होने वाले फायदे

एनबीएस योजना के तहत किसानों को खेती में जरूरी खाद सब्सिडी पर मिलती है, जिसमें नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटाश और सल्फर जैसे पोषक तत्व वाले खाद किसानों को कम दाम में उपलब्ध कराए जाते हैं। एनबीएस योजना 1 अप्रैल 2010 में शुरू हुई थी। तब से इसके अंतर्गत फास्फेटिक और पोटेशियम उर्वरक सब्सिडी पर किसानों को दिए जा रहे हैं।

इस समय की बात करें तो 28 ग्रेड के पी एन्ड के उर्वरक किसानों को खाद कंपनियों के माध्यम से सब्सिडी पर मिल रहे हैं। इस तरह अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत चाहे जो भी हो, लेकिन हमारे देश के किसानों को खाद कम दाम पर मिल पाती है।

किसानों को कम रेट में मिलेगी डीएपी-यूरिया

इस योजना के तहत किसानों को डीएपी, MOP, एनपीकेएस के अलावा पी और के उर्वरक भी सब्सिडी पर मिलेंगे। इसमें अंतरराष्ट्रीय बाजार में यूरिया, डीएपी, सल्फर, MOP की कीमत को ध्यान में रखा गया है। इस तरह उर्वरक कंपनियां सब्सिडी प्राप्त करके किसानों को सीधा फायदा पहुंचा पाएंगी। इससे खेती की लागत घटेगी और किसान अपनी जरूरत के अनुसार खाद का इस्तेमाल करके उत्पादन बढ़ाकर आमदनी में बढ़ोतरी कर पाएंगे।

यह भी पढ़े- MP सहित इन 4 राज्यों के किसानों की लगी लॉटरी, MSP पर दलहन और तिलहन फसल खरीदेगी सरकार, 15 हजार करोड़ रु की खरीद राशि हुई स्वीकृत