खेतों में खड़ी भिंडी की फसल को पीला पड़ने-फूल झड़ने-कीट लगने से बचाएं, 200 लीटर पानी में ये मिलाकर करें छिड़काव

On: Wednesday, October 29, 2025 1:00 PM
खेतों में खड़ी भिंडी की फसल को पीला पड़ने-फूल झड़ने-कीट लगने से बचाएं, 200 लीटर पानी में ये मिलाकर करें छिड़काव

भिंडी की फसल को स्वस्थ और उच्च गुणवत्ता वाली बनाए रखने के लिए फसल की देखरेख अच्छे से करने की जरूरत होती है। तो चलिए जानते है फसल को कीटों रोगों से बचाने के उपाय और भिंडी के उत्पादन को कैसे बढ़ाएं।

खेत में खड़ी भिंडी की फसल को तबाह होने से बचाएं

मौसम की बदलाव उतार चढ़ाव से खेत में लगी फसलों पर खराब प्रभाव पड़ता है इन दिनों भिंडी की फसल में पीला पड़ना, फूल झड़ना और कीटों का प्रकोप जैसी समस्याएं दिखाई दे रही है इन समस्याओं से जल्दी छुटकारा पाना बहुत जरुरी है नहीं तो भिंडी की फसल पूरी तरह बर्बाद हो सकती है नवंबर के महीने में किसान ये कुछ उपाय अपना कर फसल को खराब होने से बचा सकते है। इसके लिए किसानों को जल निकासी की व्यवस्था पर खास ध्यान रखना चाहिए खेत में जल भराव से जड़ सड़न का खतरा बढ़ जाता है। इसके अलावा मिट्टी की उर्वकता बढ़ाने के लिए खाद का उचित मात्रा में प्रयोग करना जरुरी होता है। इसके लिए  गोबर की खाद या नीमखली को खेत में डालना चाहिए। जिससे पौधों की ग्रोथ अच्छी होती है।

200 लीटर पानी में ये मिलाकर करें ये छिड़काव

भिंडी की फसल को पीला पड़ने-फूल झड़ने-कीट लगने जैसी समस्याओं से बचाने के लिए हम आपको नीम के तेल और पानी से बने घोल के बारे में बता रहे है ये एक ऑर्गेनिक उत्कृष्ट कीटनाशक है जो भिंडी की फसल को सफेद मक्खी और एफिड जैसे कई अन्य कीटों से बचता है। ये कीट पौधों में पत्ती मुड़ने और पीले पड़ने जैसी समस्या उत्पन करते है। इनकी रोकथाम के लिए नीम के तेल और पानी से बने घोल का छिड़काव जरूर करना चाहिए। अगर कीटों और रोगों का प्रकोप ज्यादा है तो आप इमिडाक्लोप्रिड या थायोमेथोक्सम जैसे हल्के कीटनाशकों का इस्तेमाल कर सकते है।

कैसे करें प्रयोग

भिंडी की फसल की अच्छी उपज के लिए मिट्टी में 20 किलो गोबर की खाद या 5 किलो नीमखली प्रति कट्ठा डालना उपयुक्त होता है। इसके अलावा 200 लीटर पानी में 2.5 लीटर नीम के तेल को मिलाकर स्प्रे पंपं की मदद से पूरी फसल में छिड़काव करना चाहिए। ऐसा करने से कीट नहीं लगते है और मिट्टी की उर्वकता बढ़ती है जिससे भिंडी की पैदावार कई गुना बढ़ती है।

यह भी पढ़े अमरूद के बगीचे में खरपतवार को जड़ से हटाएं, फलों के साइज को दोगुना बढ़ाएं पैदावार होगी जमकर, जाने कैसे