अमरूद की खेती में अच्छी पैदावार के लिए नवंबर के महीने में किसानों को पौधों की देखभाल के साथ खरपतवारों को नियंत्रित करना एक बहुत मत्वपूर्ण काम होता है।
अमरूद के बाग से खरपतवार को जड़ से हटाएं
खरपतवार किसानों के लिए एक चुनौती पेश करते है अमरूद के बगीचे में खरपतवारों के अटैक को जड़ से खत्म करना बहुत महत्वपूर्ण काम होता है क्योकि ये खरपतवार पौधों से पोषक तत्व खींचते है और अमरूद के पौधों के साथ प्रतिस्पर्धा करते है जिससे अमरूद के पौधों में पोषक की कमी होती है और इस कमी से अमरूद के फलों का साइज छोटा रह जाता है और पौधों की ग्रोथ प्रभावित होती है। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी दवा के बारे में बता रहे है। जो खरपतवारों को चुटकियों में खत्म कर देती है। ये बहुत प्रभावशाली और फायदेमंद साबित होती है जिससे अमरूद की उपज भी अच्छी होती है।

खरपतवार नियंत्रण के लिए करें ये छिड़काव
अमरूद के बगीचे में खरपतवार की संख्या ज्यादा है तो आप खरपतवार नियंत्रण के लिए पैराक्वाट डाइक्लोराइड 24% एसएल नामक खरपतवारनाशी का छिड़काव कर सकते है ये घास और चौड़ी पत्ती वाले खरपतवारों को नियंत्रित करता है। इसके छिड़काव से खरपतवार सुख कर नष्ट हो जाते है जो प्रकाश संश्लेषण प्रक्रिया को बाधित करके काम करते है। ये शाकनाशी बगीचे में लगे पौधों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाता है बस खरपतवार को जड़ से ख़त्म करता है। इसका इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद













