तुलसी विवहा से पहले तुलसी के पौधे को घना बनाने के लिए पौधे में पोषक तत्व से भरपूर खाद की पूर्ति करना आवश्यक होता है तो आइये जानते है कौन खाद पौधे को कब देना है।
तुलसी का पौधा होगा घनघोर घना
धार्मिक मान्यता और औषधीय गुण की वजह से तुलसी के पौधे का बहुत महत्त्व होता है। एकादशी के दिन इस पौधे की खास पूजा होती है इस साल की सबसे बड़ी एकादशी आने वाली है जिसे देवउठनी एकदशी कहते है इस दिन तुलसी जी का विवहा होता है। तुलसी विवहा से पहले आप अपने पौधे को घना बनाना चाहते है तो पौधे में ये खाद जरूर डालें। ये एक बहुत फायदेमंद और पोषक तत्व से भरपूर खाद है जो न केवल तुलसी के पौधे को हरा भरा बनाती है बल्कि पौधे को कीटों से भी बचाती है। तो आइये विस्तार से जानते है कौन सी खाद है।

तुलसी के पौधे में मुफ्त की चीज डालें
तुलसी के पौधे को खास देखभाल की जरूरत होती है इस पौधे को सर्दियों के दिनों में धूप में रखना चाहिए और पौधे की मिट्टी में एक-एक दिन छोड़ के पानी देना चाहिए। तुलसी के पौधे में लगे बीजों को तोड़कर अलग कर देना चाहिए क्योकि पौधा अपनी एनर्जी और पोषक तत्व बीज बनाने में लगा देता है। इसके अलावा तुलसी के पौधे में डालने के लिए हम आपको वुड एश यानि राख, सरसों की खली और चूने के बारे में बता रहे है। ये चीजें पौधे के एक प्राकतिक पोषक तत्व से भरपूर खाद के रूप में काम करती है। वुड एश में पोटेशियम का उत्कृष्ट स्रोत्र पाया जाता है जो पौधे की पत्तियों को गिरने से बचाता है और ये पौधे को कीड़ों से भी सुरक्षित रखता है। सरसों की खली नाइट्रोजन, फास्फोरस, सल्फर, जिंक और मैग्नीशियमका एक जबरदस्त स्रोत होती है जो पौधे में नई ग्रोथ को बढ़ावा देती है। जिससे पौधा अधिक घना होता है चूना पौधे को मजबूत बनाता है और पौधे की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है।
ऐसे करें इस्तेमाल
तुलसी के पौधे में वुड एश, सरसों की खली और चूने का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले पौधे की मिट्टी में से खरपतवार को हटा देना है फिर मिट्टी की गुड़ाई करके पौधे में सबसे पहले आधा चम्मच सरसों की खली के पाउडर को एक लीटर पानी में घोलकर डालना है। इसके बाद एक मुट्ठी राख को पौधे की पत्तियों और जड़ों में छिड़कना है। फिर इन दोनों चीजों को देने के बाद दूसरे दिन चने के दाने के बराबर चूने को आधे कप पानी में घोलकर पौधे में डालना है ऐसा करने से पौधे की ग्रोथ खूब अच्छी होगी।
पूजा करते समय तुलसी के पौधे में ये डालने से बचे
अक्सर लोग तुलसी के पौधे की पूजा करते समय पौधे में चीनी का भोग लगा देते है जिससे चींटियां आकर्षित होती है और पौधे में चीटियां लग जाती है। जिससे पौधे खराब होने लगता है इसके अलावा कुछ भी ऐसी मीठी चीज तुलसी के पौधे की मिट्टी के पास में नहीं डालना चाहिए जिससे कीड़ों का अटैक बड़े। इन छोटी छोटी गलतियों से भी तुलसी का पौधा सूखने लगता है।

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद













