बगीचे में बहुत ज्यादा हरा चारा हो गया है, तो चलिए आपको बताते हैं खरपतवार हटाने की दवाई।
खरपतवार से होने वाले नुकसान
घर का बगीचा हो या खेत, खरपतवार की समस्या बहुत ज्यादा बढ़ती जा रही है और यह हानिकारक भी है। खरपतवार जिस जगह पर होते हैं, वहां की मिट्टी भी खराब होती है। अगर आपने कोई पौधा लगाया हुआ है जैसे कि सब्जी, फूल या किसी फसल की खेती तो उसके पोषक तत्व खरपतवार ही ले लेते हैं और मुख्य फसल को पोषण नहीं मिलता।
इसके अलावा, अगर कोई नया पौधा लगाते हैं, तो खरपतवार उससे जल्दी बड़े होकर दबा देते हैं, जिससे वह पौधा सूख भी जाता है। बगीचे में इस तरह की समस्या बहुत ज्यादा आती है। कुछ खरपतवार ऐसे भी होते हैं जो इंसानों के लिए हानिकारक होते हैं उनसे शरीर में खुजली होने लगती है, और चर्म रोग की समस्या बढ़ जाती है।

इसलिए घर के आसपास खरपतवार बहुत ही नुकसानदायक हो जाते हैं। अगर इन खरपतवारों को हटाने के लिए आप परेशान हैं, तो चलिए आपको एक दवाई बताते हैं। क्योंकि आज मजदूरी भी बहुत महंगी हो गई है, तो हर 10–15 दिन में मजदूरों की मदद से गुड़ाई कर पाना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आप खरपतवार नाशक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें दवा छिड़कने के 2 से 3 दिन के भीतर सारी खरपतवार सूख जाती हैं और मुख्य फसल को भी कोई नुकसान नहीं होता। तो चलिए, इस दवा के बारे में जानते हैं।
खरपतवार हटाने की दवाई
खरपतवार हटाने के लिए आप खरपतवार नाशक का छिड़काव कर सकते हैं। इसमें पैराक्वाट डाइक्लोराइड 24% एसएल एक अच्छा खरपतवार नाशक है। इसका छिड़काव करने के 2 से 3 दिन के भीतर खरपतवार सूखने लगते हैं। जो हरा घास आपको दिखाई देता है, वह सब धीरे-धीरे पीला होकर सूखने लगता है।
इसके बाद खेत की जुताई करवा सकते हैं, जिससे खरपतवार बीज सहित नष्ट हो जाएंगे। लेकिन इन खरपतवार नाशकों का इस्तेमाल करते हुए सावधानी जरूर बरतनी चाहिए।
यह भी पढ़े- आधा एकड़ जमीन से 1.5 लाख रुपए कमा सकते हैं किसान, यह सब्जी देती है प्रॉफिट, जानिए खेती का सही तरीका

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद













