MP के किसान अब भी कोदो-कुटकी के उपार्जन के लिए पंजीयन कर सकते हैं, क्योंकि सरकार ने पंजीयन की तारीख बढ़ा दी है।
कोदो-कुटकी MSP पर बिक्री
MP के करीब 16 जिलों के किसान कोदो-कुटकी की MSP पर बिक्री के लिए पंजीयन कर रहे हैं। आपको बता दें कि रानी दुर्गावती श्री अन्न प्रोत्साहन योजना के तहत कोदो-कुटकी की खरीदी की जा रही है। कंसोर्टियम ऑफ फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के माध्यम से किसानों को यह फायदा मिल रहा है। इसमें जबलपुर, कटनी, रीवा, सीधी, सिंगरौली, सतना, मऊगंज, बालाघाट, मैहर, सिवनी, मंडला, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, शहडोल, अनूपपुर और उमरिया के किसानों के पास अच्छा मौका है। कोदो-कुटकी की उचित कीमत प्राप्त करने के लिए।
कोदो-कुटकी की MSP
कोदो-कुटकी की MSP की बात करें तो कोदो के ₹3500 प्रति क्विंटल और कुटकी के ₹2500 प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीद की जाएगी। इसमें लगभग 30,000 मीट्रिक टन का उपार्जन किया जाएगा। बता दें कि 14 अक्टूबर को कैबिनेट बैठक आयोजित हुई थी, जिसमें एमएसपी पर कोदो-कुटकी के उपार्जन का फैसला सरकार ने लिया था।

कब तक कर सकते हैं कोदो-कुटकी की MSP के लिए पंजीयन
कोदो-कुटकी की MSP पर बिक्री करने के लिए किसान 31 अक्टूबर 2025 तक पंजीयन कर सकते हैं। पहले यह तारीख 24 अक्टूबर थी, लेकिन अब किसानों को अधिक मौका मिल गया है।
हालांकि अब कुछ ही समय बचा हुआ है, इसलिए जिन किसानों ने अभी तक पंजीयन नहीं कराया है, वे तुरंत कर सकते हैं। इसके लिए खरीफ वर्ष 2025 में ई-उपार्जन पोर्टल पर जाकर किसानों को पंजीयन करना होगा। पंजीयन की प्रक्रिया 10 अक्टूबर से शुरू है।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद












