ये लिक्विड खाद पान के पौधे की ग्रोथ बढ़ाने के लिए बहुत लाभदायक होती है इसमें मौजूद तत्व पौधे को भरपूर पोषण देते है। जिससे पौधे की ग्रोथ तेजी से बढ़ने लगती है तो चलिए जानते है कौन सी खाद है।
पान के पत्तों का साइज होगा हथेली से भी बड़ा
अक्सर लोग अपने घर में पान का पौधा लगाते है पान का पौधा बहुत शुभ होता है। पान के पत्तों का इस्तेमाल पूजा पाठ से लेकर खाने में भी होता है कई बार कुछ लोगों के पान के पौधे की ग्रोथ अच्छे से नहीं होती है और पत्तों का साइज भी काफी छोटा रहता है ऐसे में पौधे के विकास को बढ़ाने के लिए आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो पौधे के लिए बहुत फायदेमंद होती है ये चीज आपको घर में ही आसानी से मिल जाएगी इसका इस्तेमाल पौधे में उचित मात्रा में करना चाहिए। इसके अलावा पान की बेल को सहारा देना चाहिए। जिससे उसको बढ़ाने में आसानी होती है। पान के पौधे की मिट्टी में जल निकासी की अच्छी व्यवस्था रखनी चाहिए। जिससे पौधे की जड़े गलने से बचती है।
पान के पौधे में डालें ये चीज
पान के पौधे में डालने के लिए हम आपको दही से बनी तरल खाद के बारे में बता रहे है ये पौधे के लिए एक उत्कृष्ट ऑर्गेनिक खाद होती है जो पौधे को नुट्रिशन प्रदान करती है। दही में प्रोबायोटिक्स, लैक्टिक एसिड, कैल्शियम और पोटेशियम जैसे तत्वों के गुण होते है जो पौधे की ग्रोथ को बढ़ाते है और मिट्टी के स्वास्थ्य में सुधार करते है। ये न केवल पौष्टिक खाद के रूप में काम करता है बल्कि पौधे को कीटों से भी बचाए रखता है।

कैसे करें उपयोग
पान के पौधे में दही का उपयोग बहुत लाभकारी और उपयोगी साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए आधे लीटर पानी में एक चम्मच दही को पानी में घोलना है और कुछ देर के लिए ढक कर छोड़ देना है। फिर मिट्टी में गुड़ाई करके के डालना है। ध्यान रहे इसे डालते समय मिट्टी सुखी हो। इस फ़र्टिलाइज़र को डालने के बाद पौधे की मिट्टी में एक चम्मच हल्दी पाउडर को छिड़क देना है ऐसा करने से पौधे में फंगस नहीं लगती है और बेल अच्छे से बढ़ती है।

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद












