मशरूम उत्पादन करके छोटी सी जमीन से ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते हैं, लागत भी घटाना चाहते हैं, तो चलिए आपको बताते हैं कि कहां पर मशरूम के बीज 50% अनुदान पर मिल रहे हैं।
मशरूम उगाने में फायदा क्या है
मशरूम सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होते हैं। इसकी डिमांड समय के साथ-साथ बढ़ती ही जा रही है। इसी वजह से विभिन्न राज्य सरकारें और केंद्र सरकारें किसानों को मशरूम उगाने के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं। इसके लिए बहुत ज्यादा खेत की जरूरत नहीं होती है। आप घर के पास की छोटी सी जमीन में मशरूम लगाकर अच्छा-खासा मुनाफा कमा सकते हैं।
इसी क्रम में उत्तराखंड में मशरूम की खेती को बढ़ावा देते हुए उद्दान विभाग द्वारा राज्य के पिथौरागढ़ जिले में किसानों को मशरूम के बीज दिए जा रहे हैं। साथ ही खेती का तरीका भी बताया जा रहा है और उनसे खुद उत्पादन खरीदने की व्यवस्था भी की गई है।
मशरूम के बीज अनुदान पर
इस योजना के तहत किसानों को मशरूम के बीज 50% अनुदान पर दिए जाएंगे। एक किसान को मशरूम लगाने के लिए 40 बैग दिए जाएंगे। बताया गया है कि ₹2.77 लाख रुपए का खर्चा लगाकर पिथौरागढ़ जिले के 8 ब्लॉक के काश्तकारों को बटन मशरूम का बीज मिलेगा। इनमें से 40 काश्तकारों को 30 मीट्रिक टन बीज अभी तक मिल चुका है, जिससे आगे चलकर वे मशरूम उत्पादन करके अच्छा-खासा मुनाफा कमाने में सफल हो पाएंगे।

मशरूम खुद खरीदेगा उद्दान विभाग
अक्सर जब कोई योजना आती है, जैसे खेती या बागवानी से जुड़ी, तो किसानों को लगता है कि हम उत्पादन तो कर लेंगे लेकिन इसकी बिक्री कहां करेंगे, बाजार कहां मिलेगा। तो यहां खास बात यह है कि अगर आप मशरूम उगाते हैं, तो उद्दान विभाग खुद आपसे मशरूम खरीदेगा। आपको बाजार ढूंढने की जरूरत नहीं है।
स्थानीय बाजारों और अन्य जगहों पर भी मशरूम की भारी डिमांड है, लेकिन फिर भी उद्दान विभाग को ही अपना उत्पाद बेचने की सुविधा दी गई है। बताया गया है कि बाजार में बटन मशरूम ₹200 किलो तक बिक रहा है, तो इस हिसाब से अपनी आमदनी का आसानी से अनुमान लगाया जा सकता है। यहां पर मशरूम उत्पादन की बेहतर तकनीक की जानकारी भी दी जाएगी, जिससे किसान इसमें आने वाली चुनौतियों का सामना आसानी से कर पाएंगे।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद












