MP में इस समय सोयाबीन की सरकारी खरीदी शुरू हो चुकी है, जिसमें सोयाबीन के दाम कुछ मंडियों में MSP से भी ज़्यादा लग रहे हैं।
MP में सोयाबीन ₹8100 प्रति क्विंटल बिका
मध्य प्रदेश में सोयाबीन की सरकारी खरीदी हो रही है, जिसमें राज्य के सोयाबीन किसान बेहद उत्सुकता के साथ शामिल हो रहे हैं। आपको बता दें कि एक मंडी में सोयाबीन के भाव ₹8100 प्रति क्विंटल तक पहुंच गए, जो कि सोयाबीन का बहुत अच्छा भाव है। किसानों ने यहाँ 15 क्विंटल तक सोयाबीन बेचकर ₹1,00,000 से ज़्यादा कमाया है।
यहां बात की जा रही है मध्य प्रदेश के सैलाना मंडी की, जहां पर ₹8100 प्रति क्विंटल की उच्चतम बोली सोयाबीन की लगाई गई। अन्य मंडियों की बात करें तो जावरा मंडी में ₹5,001 प्रति क्विंटल और रतलाम मंडी में ₹4,690 प्रति क्विंटल की बोली लगी है।
भावांतर योजना के तहत सोयाबीन के भाव कितने मिलेंगे
सोयाबीन किसानों के लिए भावांतर योजना चलाई जा रही है, जिससे किसानों को सोयाबीन की खेती में घाटा नहीं होगा। उन्हें उचित दाम मिलना तय है। सोयाबीन के एमएसपी की बात करें तो ₹5,328 बताई जा रही है। अगर किसानों को मंडी में कम भाव मिलता है, तो उसका बचा हुआ पैसा सरकार उनके खाते में ट्रांसफर करेगी।
रतलाम कलेक्टर ने बताया कि जो समाचार आ रहे हैं कि ₹1100–₹1200 की बोली लग रही है, वह गलत खबर है। ज़्यादातर मंडियों में सोयाबीन की क़ीमत इससे कहीं ज़्यादा है। सैलाना में तो एमएसपी से ₹2700–₹2800 प्रति क्विंटल ज़्यादा भाव चल रहा है, यानी किसानों को एमएसपी से भी ज़्यादा दाम मिल रहे हैं। हालांकि, रतलाम जिले की मंडियों में सोयाबीन उपज का औसत भाव ₹4200 से ₹4300 प्रति क्विंटल बताया जा रहा है।

मंडियों में किसानों के लिए व्यवस्था
बताया गया कि 9 लाख से ज़्यादा किसानों ने भावांतर योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराया है। यानी ज़्यादातर किसान इस योजना से जुड़ चुके हैं, जिनके लिए सरकार ने भी बढ़िया व्यवस्था की है। मंडियों में किसानों के लिए सभी तरह की सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई हैं जिसमें पेयजल, बैठने की व्यवस्था और शाम की रोशनी की सुविधा भी शामिल है। किसानों को भुगतान भी समय पर होगा। बैंकर्स के साथ बैठक की जानकारी कलेक्टर द्वारा दी गई है।
बताया जा रहा है कि 24 अक्टूबर से जैसे ही MP में सोयाबीन की खरीदी शुरू हुई है, रतलाम, सीहोर, भोपाल, इंदौर और उज्जैन के किसान अपनी उपज लेकर मंडियों में पहुँच रहे हैं, और उन्हें बिक्री के लिए अच्छी सुविधा भी मिल रही है।
यह भी पढ़े- धान के किसानों के लिए जरूरी सूचना, 15 नवंबर से MSP पर धान खरीदेगी राज्य सरकार, जानिए नियम

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद













